Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shivdeep Lande: शिवदीप लांडे के इस्तीफे पर नीतीश सरकार ने लगाई मुहर, गृह विभाग ने जारी किया लेटर

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 07:02 PM (IST)

    बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे के इस्तीफे पर अब गृह विभाग ने भी अपनी मुहर लगा दी है। गृह विभाग की आरक्षी शाखा ने बुधवार को इससे जुड़ा पत्र जारी कर दिया है। इस पत्र में शिवदीप लांडे के त्याग-पत्र को स्वीकृत करने की जानकारी दी गई है। इस्तीफे की स्वीकृति की सूचना के साथ ही शिवदीप लांडे अपने फेसबुक पेज पर फिर से सक्रिय हो गए हैं।

    Hero Image
    शिवदीप लांडे के इस्तीफे पर नीतीश सरकार ने लगाई मुहर (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे (IPS Shivdeep Lande) के इस्तीफे पर अब गृह विभाग ने भी अपनी मुहर लगा दी है। गृह विभाग की आरक्षी शाखा ने बुधवार को इससे जुड़ा पत्र जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईजी प्रशिक्षण के पद पर तैनात शिवदीप लांडे को भेजे गए पत्र में उनका त्याग-पत्र स्वीकृत होने की जानकारी दी गई है।

    इसमें कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा से उनके त्यागपत्र की स्वीकृति राष्ट्रपति से मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने 14 जनवरी को ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। शिवदीप लांडे बिहार कैडर के 2006 बैच के आईपीएस हैं।

    फेसबुक पर एक्टिव हुए शिवदीप लांडे

    इधर, इस्तीफे की स्वीकृति की सूचना के साथ ही शिवदीप लांडे अपने फेसबुक पेज पर फिर से सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने फेसबुक पेज पर अपना परिचय एक्स-आइपीएस कर दिया है।

    इसके साथ ही एक पोस्ट भी किया है, जिसमें बस इतना ही लिखा है, ''जल्द आपके बीच आ रहा हूं।''

    2024 में दिया था इस्तीफा

    मालूम हो कि पिछले साल सितंबर में पूर्णिया आईजी रहते शिवदीप लांड ने पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया था। मुख्य सचिव के माध्यम से उनका इस्तीफा केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा गया था जहां इसे मंजूरी दे दी गई थी।

    ये भी पढ़ें- IAS Pooja Singhal: खत्म नहीं हुई पूजा सिंघल की टेंशन, अब ED ने हेमंत सरकार को लिख दिया लेटर

    ये भी पढ़ें- IG शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन