Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में यहां बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, टर्मिनल के लिए जमीन फाइनल; PM 29 मई को करेंगे शिलान्यास

    Updated: Fri, 23 May 2025 04:39 PM (IST)

    बिहटा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का निर्माण जल्द शुरू होगा। 29 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास करेंगे। बिहार सरकार ने टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए 116 एकड़ जमीन दी है। डीएम ने बताया कि हवाई अड्डे के बनने से क्षेत्र का विकास होगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इससे बिहार के परिवहन और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

    Hero Image
    बिहार में यहां बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, टर्मिनल के लिए जमीन फाइनल (Freepik)

    संवाद सूत्र, बिहटा। बिहटा में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। 29 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भूमि शिलान्यास किया जाएगा। इस शिलान्यास की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह गुरुवार को पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बिहार सरकार द्वारा अधिग्रहित 116 एकड़ भूमि पर टर्मिनल भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस अवसर पर दानापुर की एसडीएम दिव्या शक्ति, एयरपोर्ट अथारिटी के कई वरिष्ठ अधिकारी और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

    डीएम ने जानकारी दी कि 29 मई को बिहटा में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के निर्माण की तैयारियों का निरीक्षण किया गया।

    उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ने टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए 116 एकड़ भूमि आवंटित की है और इस माह के अंत से निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।

    निरीक्षण के दौरान, डीएम ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए, ताकि निर्माण कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जा सके। यह परियोजना न केवल क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, बल्कि स्थानीय रोजगार के अवसर भी सृजित करेगी।

    बिहटा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण बिहार के परिवहन और पर्यटन क्षेत्र में एक नया आयाम जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।