Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहनवाज हुसैन, समीर महासेठ और नीतीश मिश्रा; क्‍या बिहार के नए उद्योग मंत्री बच पाएंगे उस बैड लक से?

    By Bhuwaneshwar Vatsyayan Edited By: Vyas Chandra
    Updated: Fri, 21 Nov 2025 07:29 PM (IST)

    बिहार के उद्योग मंत्री का पद हमेशा से ही चुनौतीपूर्ण रहा है। शाहनवाज हुसैन, समीर महासेठ और नीतीश मिश्रा जैसे नेताओं ने इस पद को संभाला, लेकिन उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बिहार में उद्योग स्थापित करना हमेशा से ही एक कठिन काम रहा है। अब देखना यह है कि क्या बिहार के नए उद्योग मंत्री इस 'बैड लक' से बच पाएंगे।

    Hero Image

    सैयद शाहनवाज हुसैन, समीर महासेठ व नीतीश मिश्रा। जागरण आर्काइव

    राज्य ब्यूरो, पटना। बड़े उद्योग समूहों को बिहार में लाना नई सरकार के लिए सबसे बड़ा टास्क है। यह मसला सरकार के इस लक्ष्य से भी सीधे तौर पर जुड़ा है कि अगले पांच वर्षों के दौरान एक करोड़ युवाओं को रोजगार व नौकरी उपलब्ध कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने खुद इस आशय की सूचना को चुनाव के पहले अपने एक्स हैंडल पर डाली थी।  एक करोड़ रोजगार और नौकरी में निजी क्षेत्र की नौकरियां व रोजगार के अवसर भी शामिल हैं।

    हाल के वर्षों में कोई भी उद्योग मंत्री अपना कार्यकाल नहीं पूरा कर पाए 

    हाल के वर्षों में कोई भी उद्योग मंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए हैं। शाहनवाज हुसैन ने जब उद्योग मंत्री का कामकाज संभाला तो उन्होंने कई नए काम शुरू कराए।

    उद्यमियों को बिहार बुलाकर सम्मेलन कराए। महानगरों में निवेशक सम्मेलन कराया। लेदर व टेक्सटाइल क्षेत्र के लिए पाॅलिसी आई। प्लग एंड प्ले शेड शुरू हुए।

    शाहनवाज हुसैन के प्रयास से जब माहौल बनना आरंभ हुआ तो नीतीश सरकार नए गठबंधन में चली गई। इसके बाद समीर महासेठ ने उद्योग मंत्री के रूप में काम शुरू किया।

    उन्होंने जब रफ्तार पकड़ी तो फिर सरकार नए गठबंधन में चली गयी और नीतीश मिश्रा ने उद्याोग विभाग की कमान संभाली।

    काफी सक्रियता से उन्होंने उद्याेग से जुड़े पहलुओं पर काम आरंभ किया। जब वह तेज हुए चुनाव आ गया। वह चुनाव भी जीते पर मंत्री नहीं बन पाए। उद्योग विभाग का जिम्मा अब दिलीप जायसवाल के पास है। 

    पाॅलिसी का बड़ा हस्तक्षेप है उद्योग महकमे के साथ 

    बिहार मे नए और बड़े उद्योगों की स्थापना में बड़ा हस्तक्षेप पाॅलिसी का है। टेक्सटाइल व लेदर सेक्टर में यहां निवेश की बड़ी संभावना है। बिहार के स्किल कामगार देश के दूसरे राज्यों में इस सेक्टर में काम कर रहे हैं।

    अगर बिहार में टेक्सटाइल व लेदर सेक्टर में उद्योग लगते है तो बाहर गए कामगार यहां वापस लौट सकते हैं। औद्योगिक प्रोत्साहन पैकेज-2025 भी आ चुका है।

    बड़े स्तर पर निवेश करने वाली औद्योगिक इकाईयों को मुफ्त जमीन व अन्य तरह की सब्सिडी दिए जाने की बात है। नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने को ले जमीन का भी अधिग्रहण किया है।

    सभी तरह की सुविधाओं के बीच यह टास्क है कि किस तरह से बाहर के बड़े उद्यमियों को बिहार लाया जाए।