'बिहार औद्योगिक विकास के लिए तैयार', मंत्री नीतीश मिश्रा ने कह दी इन कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने की बात
उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार औद्योगिक विकास के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना से राज्य को राष्ट्रीय औद्योगिक मानचित्र पर पहचान मिलेगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना के तहत पहली बार नौकरी करने वालों को वेतन और नियोक्ताओं को प्रोत्साहन राशि मिलेगी। विकसित बिहार के लिए सबको मिलकर काम करना होगा।

राज्य ब्यूरो, पटना। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि बिहार अब औद्योगिक रूप से उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने यह बात विकास भवन के सभागार में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना और मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना पर आयोजित कार्यशाला में कही।
उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना राज्य को राष्ट्रीय औद्योगिक मानचित्र पर एक मजबूत पहचान दिलाएगी। इस पहल से जहां बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे, वहीं प्रशिक्षित और कुशल कार्यबल का भी निर्माण होगा।
इस दिशा में सभी को मिलकर काम करना होगा, ताकि विकसित बिहार के साथ-साथ विकसित भारत का सपना साकार हो सके। प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना के तहत पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों को जहां एक महीने का वेतन (15,000 रुपये तक) मिलेगा।
वहीं अतिरिक्त रोजगार सृजन के लिए नियोक्ताओं को दो साल की अवधि तक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके साथ ही विनिर्माण क्षेत्र के लिए 4 साल तक लाभ दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।