Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिहार औद्योगिक विकास के लिए तैयार', मंत्री नीतीश मिश्रा ने कह दी इन कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने की बात

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 09:55 AM (IST)

    उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार औद्योगिक विकास के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना से राज्य को राष्ट्रीय औद्योगिक मानचित्र पर पहचान मिलेगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना के तहत पहली बार नौकरी करने वालों को वेतन और नियोक्ताओं को प्रोत्साहन राशि मिलेगी। विकसित बिहार के लिए सबको मिलकर काम करना होगा।

    Hero Image
    बिहार अब औद्योगिक रूप से उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार है- नीतीश मिश्रा

    राज्य ब्यूरो, पटना। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि बिहार अब औद्योगिक रूप से उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने यह बात विकास भवन के सभागार में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना और मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना पर आयोजित कार्यशाला में कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना राज्य को राष्ट्रीय औद्योगिक मानचित्र पर एक मजबूत पहचान दिलाएगी। इस पहल से जहां बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे, वहीं प्रशिक्षित और कुशल कार्यबल का भी निर्माण होगा।

    इस दिशा में सभी को मिलकर काम करना होगा, ताकि विकसित बिहार के साथ-साथ विकसित भारत का सपना साकार हो सके। प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना के तहत पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों को जहां एक महीने का वेतन (15,000 रुपये तक) मिलेगा।

    वहीं अतिरिक्त रोजगार सृजन के लिए नियोक्ताओं को दो साल की अवधि तक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके साथ ही विनिर्माण क्षेत्र के लिए 4 साल तक लाभ दिया जाएगा।