Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2600 करोड़ का मालिक कौन? निष्क्रिय बैंक खातों में पड़ी है ये राशि... 31 मार्च तक करना होगा ये जरूरी काम

    Updated: Mon, 05 Feb 2024 03:11 PM (IST)

    बैंकों में धोखाधड़ी की आशंका को कम करने के लिए निष्क्रिय खातों में पड़ी राशि को खाताधारक या उनके नॉमिनी तक पहुंचाने की पहल हो रही है। पहली अप्रैल से राशि हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उससे पहले खाताधारक या नॉमिनी की पहचान नहीं होने पर वे खाते लावारिस माने जाएंगे और उस उसमें जमा राशि का पहला हकदार रिजर्व बैंक होगा और अंतिम हकदार सरकार होगी।

    Hero Image
    2600 करोड़ का मालिक कौन? निष्क्रिय बैंक खातों में पड़ी है ये राशि...

    राज्य ब्यूरो, पटना। Inactive Bank Accounts बिहार में विभिन्न बैंकों के खातों में 2600 करोड़ से अधिक राशि पड़ी हुई है। इन खातों में पिछले कई वर्षों से कोई लेन-देन नहीं हुआ। फिलहाल ऐसे खाताधारकों की पहचान हो रही है, ताकि उनकी राशि वापस की जा सके। इस वर्ष 31 मार्च तक उन खाताधारकों की तलाश होगी, अन्यथा नए वित्तीय वर्ष के प्रारंभ में ही वह राशि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के शिक्षा और जागरूकता कोष में हस्तांतरित कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजर्व बैंक का उपरोक्त निर्देश सभी बैंकों को मिल चुका है। बैंकों में धोखाधड़ी की आशंका को कम करने के लिए निष्क्रिय खातों में पड़ी राशि को खाताधारक या उनके नॉमिनी तक पहुंचाने की पहल हो रही है। पहली अप्रैल से राशि हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

    अगर नहीं हुआ खाताधारक या नॉमिनी की पहचान तो...

    उससे पहले खाताधारक या नॉमिनी की पहचान नहीं होने पर वे खाते लावारिस माने जाएंगे और उस उसमें जमा राशि का पहला हकदार रिजर्व बैंक होगा और अंतिम हकदार सरकार होगी। इसमें 275 करोड़ रुपये राज्य सरकार के विभिन्न खातों में पड़े हुए हैं। वित्त विभाग के निर्देश के बाद कई विभागों ने खातों की पहचान की पहल शुरू भी कर दी है।

    निष्क्रिय खातों से निकासी के लिए खाताधारक को पहले केवाईसी कराना होगा। उसके बाद उनका अकाउंट एक्टिव होगा। नामिनी द्वारा राशि की निकासी की स्थिति में अपेक्षित सारे दस्तावेज देने होंगे।

    क्या होता है निष्क्रिय खाता?

    एक वर्ष या उससे अधिक समय से जिन बैंक खातों से जमा-निकासी (ट्रांजेक्शन) नहीं होती, उन्हें डारमेंट यानी निष्क्रिय घोषित कर दिया जाता है। 10 वर्ष तक कोई लेन-देन नहीं होने पर ऐसे बैंक खातों का संचालन बंद कर दिया जाता है। साइबर फ्राड की घटना बढ़ने के बाद रिजर्व बैंक ने निष्क्रिय खातों पर नजर रखने का निर्देश जारी किया है।

    ये भी पढ़ें- Nitish Kumar ने लॉन्च की बिहार लघु उद्यमी योजना, 3 किस्तों में मिलेंगे 2 लाख रुपये; आज ही करें Apply

    ये भी पढ़ें- बिहार में बेटा-बेटी के साथ मां भी दे रही परीक्षा, बेहद अनोखी है प्रतिमा कुमारी की ये कहानी