Bihar News: IAS प्रमोटेड बिहार प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारी अपर सचिव बने, पढ़िए पूरी लिस्ट यहां
Bihar IAS Promotion बिहार प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारियों को आईएएस में पदोन्नति मिली है और उन्हें अपर सचिव बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की। बता दें कि इससे पहले आलोक राज को आज बिहार के नए डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया है। उनके अनुभव को देखते हुए बिहार सरकार ने फैसला लिया।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार प्रशासनिक सेवा के जिन 20 अधिकारियों को इस वर्ष आईएएस में प्रोन्निति मिली है उन्हें अपर सचिव बनाया गया है। वे इस समय जिस पद पर पदस्थापित हैं, वहीं उन्हें अपर सचिव के वेतनमान में प्रोन्नति दी गयी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की।
जिन भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रोन्नति मिली है उन्हें 2014 बैच मिला है। इनमें मृत्युंजय कुमार, डा.नंदलाल आर्य, सुजीत कुमार, रजनीश कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, राकेश रंजन, संजय कुमार, शंभु शरण, राजेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, सुनील कुमार, माधव कुमार सिंह, अहमद महसूद, विनायक मिश्रा, सुमन कुमार, कुमार मंगलम, वारिस खां, अखिलेश कुमार सिंह, राजेश भारती व अतुल कुमार वर्मा शामिल हैं।
आलोक राज बने बिहार के नए डीजीपी
राज्य सरकार ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के महानिदेशक (डीजी) आलोक राज को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का प्रभार दिया है। वह बिहार कैडर के 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। गृह विभाग ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि आलोक राज निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के अपने दायित्वों के अतिरिक्त अगले आदेश तक डीजीपी के प्रभार में भी रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।