Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Holiday Calendar 2025: धनतेरस, दीपावली, भैया दूज और छठ पूजा की लगातार 10 दिनों की रहेगी छुट्टी

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 06:43 PM (IST)

    बिहार हॉलिडे कैलेंडर 2025 में सरकारी स्कूलों के लिए 72 दिनों की छुट्टियां घोषित की गई हैं जिसमें पहली बार धनतेरस दिवाली चित्रगुप्त पूजा भैया दूज और छठ पूजा की लगातार 10 दिनों की छुट्टियां शामिल हैं। सरकारी विद्यालयों में पहली बार शीतकालीन अवकाश को भी शामिल किया गया है। ये छुट्टियां 25-31 दिसंबर तक लागू होंगी। दो जून से 21 जून तक विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश होगा।

    Hero Image
    धनतेरस, दीपावली, भैया दूज और छठ पूजा की लगातार 10 दिनों की रहेगी छुट्टी

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य सरकार ने अगले साल (2025) के लिए सरकारी विद्यालयों में 72 दिनों का अवकाश घोषित किया है। इसमें सात दिन रविवार पड़ता है। मंगलवार को शिक्षा विभाग की ओर से जारी अवकाश तालिका में पहली बार धनतेरस, दीपावली, चित्रगुप्त पूजा, भैया दूज एवं छठ पूजा की लगातार 10 दिनों की छुट्टियां घोषित की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी विद्यालयों में पहली बार शीतकालीन अवकाश को भी शामिल किया गया है। ये छुट्टियां 25-31 दिसंबर तक लागू होंगी। दो जून से 21 जून तक विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश होगा। बता दें कि शिक्षा विभाग के तत्कालीन अपर मुख्य सचिव केके पाठक के समय में जिन छुट्टियों में कटौती की गई थीं, उसे फिर से लागू कर दिया गया है।

    शिक्षा विभाग के मुताबिक राज्य के सभी राजकीय, राजकीयकृत, परियोजना और उत्क्रमित प्रारंभिक विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों, संस्कृत विद्यालयों, उर्दू विद्यालयों और मदरसों में घोषित अवकाश तालिका प्रभावी होगी। चांद के दृष्टिगोचर होने के अनुसार मुस्लिम त्योहारों की अवकाश तिथि में परिवर्तन हो सकता है, जबकि सभी सरकारी विद्यालय घोषित अवकाश तालिका के अनुसार ही बंद रहेंगे।

    सभी विद्यालयों में वार्षिकोत्सव, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस एवं गांधी जयंती मनायी जाएगी, जिनमें शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति होगी। कार्यक्रम आयोजन के बाद विद्यालय की छुट्टी होगी।विद्यालयों में दीर्घकालीन अवकाश में शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को होम वर्क और प्रोजेक्ट दिए जाएंगे। जब विद्यालय खुलेंगे तब होम वर्क और प्रोजेक्ट का मूल्यांकन करेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेन्द्र सिंह के हस्ताक्षर से अवकाश तालिका को जारी किया गया है।

    अवकाश इस प्रकार है-

    गुरु गोविन्द सिंह जयंती-6 जनवरी, मकार संक्राति-14 जनवरी, गणतंत्र दिवस-26 जनवरी, वसंत पंचमी-3 फरवरी, संत रविदास जयंती-12 फरवरी, शब-ए-बारात-14 फरवरी, महाशिवरात्रि-26 फरवरी, होली-14-15 मार्च, बिहार दिवस-22 मार्च, रमजान का अंतिम जुम्मा-28 मार्च, ईद-उल-फितर (ईद)-31 मार्च, रामनवमी-6 अप्रैल, महावीर जयंती-10 अप्रैल, भीम राव अंबेडकर जयंती-14 अप्रैल।

    गुड फ्राईडे-18 अप्रैल, वीर कुंवर सिंह जयंती-23 अप्रैल, मई दिवस-1 मई, जानकी नवमी-6 मई, बुद्ध पूर्णिमा-12 मई, ग्रीष्मकालीन अवकाश/ईदुल जोहा (बकरीद)/कबीर जयंती-2 से 21 जून तक, मुहर्रम-6 जुलाई, अंतिम श्रावणी सोमवार-4 अगस्त, रक्षाबंधन-9 अगस्त, चेहल्लुम/स्वतंत्रता दिवस-15 अगस्त, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी-16 अगस्त, हरि तालिका व्रत (तीज व्रत)-26 अगस्त।

    हजरत मोहम्मद साहब जन्म दिवस-5 सितंबर अनंत चतुर्दशी-6 सितंबर, जीवित पुत्रिका व्रत (जिउतिया)-15 सितंबर, दुर्गा पूजा (कलश स्थापना)-22 सितंबर, दुर्गा पूजा/महात्मा गांधी जयंती-29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक, धनतेरस/दीपावली/चित्रगुप्त पूजा/भैया दूज/छठ पूजा-20 से 29 अक्टूबर तक, गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा-5 नवंबर, शीतकालीन अवकाश (क्रिसमस डे-25 दिसंबर एवं गुरुगोविंद सिंह जयंती-27 दिसंबर)-25 से 31 दिसंबर तक।

    ये भी पढ़ें- Pappu Yadav: पप्पू यादव को Z+ सुरक्षा दिलाने के लिए समर्थकों ने रचा खेल, लॉरेंस के नाम पर धमकी दिलाई

    ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: 'लालू को हटाकर नीतीश को और फिर...', प्रशांत किशोर ने समझाया सियासत का गुणा-भाग