Bihar Heat Wave Alert: प्रदेश में 5 दिनों तक हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी, इन जिलों में रहेगा गर्मी का प्रकोप
Bihar Weather Forecast देश के ज्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। हालात ये है कि अप्रैल माह में ही कुछ शहरों का तापमान 40 डिग्री के ...और पढ़ें

पटना, जागरण ऑनलाइन डेस्क: देश के ज्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। हालात ये है कि अप्रैल माह में ही कुछ शहरों का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है।
गर्मी के कारण बिहारवासियों का भी हाल-बेहाल हो गया है। इस बीच, मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार में अगले पांच दिनों के लिए हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार और बुधवार को पूर्वी चंपारण, पटना और खगड़िया समेत बांका में तेज हीट वेव के असर का अनुमान है। वहीं, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार में गर्मी के सामान्य रहेगी। वहीं, अन्य जिलों में भी हीट वेव का असर रहेगा।
नोट: यह पूर्वानुमान 08:30 IST से 08:30 IST तक मान्य है।
19 और 20 अप्रैल यहां रहेगा हीट वेव का प्रकोप
पटना समेत पूर्वीं चंपारण,खगड़िया और बांका में गर्मी की भीषण गर्मी की लहर का कहर रहेगा तो वहीं, 20 जिलों में भी हीट वेव लोगों को परेशान करेगी। वहीं, 14 जिलों में मौसम सामान्य रहेगा।

20 और 21 अप्रैल को इन जिलों में अलर्ट
कैमूर (भभुआ), बक्सर, रोहतास, भोजपुर, पटना, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगुसराय और नवादा में हीट वेव की चेतावनी दी है। प्रदेश के बाकी अन्य जिलों को लेकर कोई अलर्ट नहीं है।
21 और 22 अप्रैल
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने कैमूर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास और अरवल समेत औरंगाबाद में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। वहीं, बिहार के अन्य जिलों में गर्मी की स्थिति सामान्य रहेगी।
वहीं, 22 और 23 अप्रैल को लगभग प्रदेश के सभी हिस्सों में हीट वेव के कहर से राहत मिलने के आसार हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।