Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजप्रताप यादव ने कहा - नोटबंदी की, अब गौहत्या रोकें पीएम मोदी

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Sun, 25 Dec 2016 08:32 PM (IST)

    अपनी वृंदावन यात्रा के दौरान मथुरा पहुंचे बिहार के स्वास्थ्यमंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि बिहार में शराबबंदी के बाद गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाएंगे और इस बारे में पीएम मोदी भी सोचें।

    पटना [जेएनएन]। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू पुत्र तेजप्रताप यादव ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार पुराने नोटों पर प्रतिबंध लगाया है उसी प्रकार गौहत्या पर भी कारगर रोक लगाएं। उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार जल्दी ही गौहत्या पर प्रतिबंध को प्रभावी तरीके से लागू करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजप्रताप ने शुक्रवार को मथुरा में कहा, 'गौहत्या पर प्रतिबंध के बावजूद इसे रोका नहीं जा सका है। यही कारण है कि देश से गौमांस के निर्यात में कमी होने के बजाए बढ़ोतरी ही हुई है।' उन्होंने कहा कि बिहार सरकार शराबबंदी के बाद गौहत्या पर भी प्रभावी रोक लगाने का काम करेगी और केंद्र सरकार को भी कारगर कदम उठाने चाहिएं।

    तेजप्रताप ने कहा, 'हम भगवान कृष्ण के वंशज हैं। हम गौमाता, ब्रजभूमि और ब्रज संस्कृति को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।' उन्होंने गोवर्धन और उसके आसपास सक्रिय खनन गतिविधियों की चर्चा करते हुए अपने संगठन की ओर से इसके लिए उत्तरदायी कथित खनन माफिया के खिलाफ अभियान चलाए जाने की बात कही।वे तीन दिन की धार्मिक यात्रा पर वृंदावन आए हुए हैं।

    सीएम नीतीश की राह पर चले तेजप्रताप, इस तरह कर रहे जनसंवाद

    उनका गैर-राजनीतिक संगठन 'वृंदावनी फाउंडेशन' ब्रज में कई जनहितैषी कार्यक्रमों का संचालन करता है।उन्होंने शुक्रवार सुबह स्वामी हरिदास की तपस्थली 'निधिवन' के दर्शन किए और शाम को इस्कॉन द्वारा संचालित गौशाला में गौपूजन किया।

    स्वास्थ्यमंत्री तेजप्रताप अचानक पहुंचे अस्पताल, कहा- रात हो या बरसात; मैं हाजिर हूं

    एक सवाल के जवाब में तेजप्रताप ने स्पष्ट किया कि उनका दल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नोटबंदी का समर्थन किए जाने के बाद भी इस मुद्दे का विरोध इसलिए कर रहा है, क्योंकि इसने देश के करोड़ों गरीब मजदूरों और रोज़ाना की रोटी कमाने वालों को संकट में डाल दिया है।