Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से तबादले का आदेश जारी, डीआइ आफ‍िस में तीन वर्ष से जमे क्‍लर्क हटेंगे

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Wed, 27 Apr 2022 08:46 PM (IST)

    Bihar News बिहार के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला होने वाला है। सभी ड्रग इंस्‍पेक्‍टर कार्यालय में पदस्‍थापित क्‍लर्क इस आदेश के दायरे में आएंगे। तीन दिन के अंदर नई जगह पर जाने का मिल जाएगा आदेश

    Hero Image
    बिहार में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अंतर्गत तबादले का आदेश। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के विभिन्न जिलों में औषधि निरीक्षक (ड्रग इंस्पेक्टर) कार्यालयों में तीन वर्ष या उससे अधिक समय से पदस्थापित या फिर प्रतिनियुक्त क्लर्कों को स्वास्थ्य विभाग ने अगले तीन दिन में किसी अन्य स्थान पर भेजने का निर्देश जारी किया है। निदेशक प्रमुख रोग स्वास्थ्य सेवाएं डा. राकेश चंद्र सहाय वर्मा की ओर से इस संबंध में सभी मेडिकल कालेज अस्पताल अधीक्षकों व सिविल सर्जनों को निर्देश जारी किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी नियमों के विपरीत है एक ही जगह जमे रहना 

    स्वास्थ्य विभाग का आकलन है कि क्षेत्रीय ड्रग इंस्पेक्टर कार्यालय में बड़ी संख्या में क्लर्क तीन वर्ष या इससे अधिक वर्ष से पदस्थापित या फिर प्रतिनियुक्त हैं। जिसका नुकसान यह है कि लंबे अरसे तक एक ही क्षेत्र में या एक ही प्रकार का काम करने से औषधि प्रशासन व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। विभाग ने यह भी माना है कि एक ही जगह तीन वर्ष तक किसी को पदस्थापित रखना सरकारी नियमों के विपरीत है। 

    तीन दिन के अंदर नई जगह भेजने का दिया गया निर्देश 

    पत्र में निर्देश दिया गया है कि सभी क्षेत्रीय ड्रग इंस्पेक्टर कार्यालय क्लर्क, जो तीन वर्ष या इससे ज्यादा समय से पदस्थापित या प्रतिनियुक्त हैं, को तीन दिन के अंदर नई जगह भेज दिया जाए। उनके स्थान पर किसी नए क्लर्क को पदस्थापित या फिर प्रतिनियुक्त कर दिया जाए। पत्र में हिदायत दी गई है कि इस कार्य में विलंब न करें। साथ ही इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर तय मियाद में करते हुए विशेष दूत के माध्यम से मुख्यालय को अवगत करा दें।

    स्वास्थ्य शिविर में 100 से ज्यादा लोगों ने कराई जांच

    संस, दानापुर : लायंस क्लब आफ पटना बुद्धा लायंस द्वारा साई नेत्रालय के सहयोग से नगर के गोला रोड घुड़दौड़ रोड स्थित मंदिर में निशुल्क  स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेत्र, दंत, मधुमेह, ब्लड प्रेसर आदि की जांच की गई। इसमें 100 से ज्यादा लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया। शिविर में डा. श्रुति राज, अभिषेक कुमार, लायंस अविनाश, लायंस सुभ्रा शिखा, लायंस पार्थो, लायंस राजेश, नेहा, राजीव आदि ने शिविर के संचालन में अहम भूमिका निभाई।