Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: स्वास्थ्य विभाग की नई पहल, दवा एक्सपायर होने से पहले वाट्सएप और एमएसएस के जरिए मिल जाएगी जानकारी

    बिहार में एक्सपायर दवाओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने नई पहल की है। अब से दवा एक्सपायर होने के छह महीने पहले से अस्पताल प्रमुख के साथ ही सिविल सर्जन को भी उनके मोबाइल पर वाट्सएप और एसएमएस के जरिये अलर्ट संदेश मिलने शुरू हो जाएंगे। इससे दवा की बरबादी व सरकार को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा।

    By Sunil RajEdited By: Mukul KumarUpdated: Tue, 12 Dec 2023 12:03 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, पटना। सरकारी अस्पतालों में मुफ्त मिलने वाली दवाओं को एक्सपायर होने या तिथिवाद से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नई पहल की है।

    इसके अंतर्गत दवा एक्सपायर होने के छह महीने पहले से संबंधित दवा भंडार केंद्र के प्रभारी, अस्पताल प्रमुख के साथ ही सिविल सर्जन को उनके मोबाइल पर वाट्सएप और एसएमएस के जरिये अलर्ट संदेश मिलने शुरू हो जाएंगे। विभाग ने इस व्यवस्था को प्रभावी भी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के स्तर पर हुई एक समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई थी कि सरकारी अस्पतालों में उचित देखभाल और रखरखाव के अभाव में काफी दवाएं बरबाद होती हैं।

    ज्यादातर दवाएं हो जाती हैं एक्सपायर

    ज्यादातर दवाएं सही समय पर वितरित न होने की वजह से तिथिवाद का शिकार हो जाती हैं। दवाओं की इस प्रकार की बरबादी और सरकार को होने वाले नुकसान को देखते हुए इसके विकल्प पर मंथन किया गया।

    सूत्रों ने बताया कि बैठक में यह सहमति बनी कि दवाओं को एक्सपायर होने से बचाने के लिए दवा भंडार केंद्र, अस्पताल प्रभारी के साथ ही जिले के सिविल सर्जन को अलर्ट करने की व्यवस्था की जाएगी।

    दवा के एक्सपायर होने की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आएगी संबंधित लोगों को लगातार अलर्ट मैसेज भेजे जाएंगे। ताकि दवाएं एक्सपायर हो इसके पूर्व ही जिन जिलों में उसकी अधिक मांग है वहां उनका वितरण कर दिया जाए। इससे दवा की बरबादी व सरकार को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा।

    अलर्ट मैसेज के लिए बनाई गई व्यवस्था

    - दवा एक्सपायर के छह महीने रहने पर पहल अलर्ट मैसेज

    - तीन महीने रहने पर दूसरा अलर्ट मैसेज भेजा जाएगा

    - महीना भर रहने पर तीसरा अलर्ट मैसेज भेजा जाएगा

    - महीना भर रहने पर प्रत्येक सप्ताह अलर्ट मैसेज जाएगा

    यह भी पढ़ें- 'भाजपा कुछ भी कहे, हम बिहार में शराबबंदी नहीं रहने देंगे', जीतन राम मांझी ने खोला मोर्चा; नीतीश और लालू को कह दी ये बड़ी बात

    यह भी पढ़ें- 85 साल पुराने मकान ने निगल ली छह साल के मासूम की जिंदगी, पतंग उड़ाते वक्‍त भरभराकर गिरी छत; मलबे में दबकर दम घूंटा