By Sunil RajEdited By: Mukul Kumar
Updated: Wed, 06 Dec 2023 02:56 PM (IST)
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की बजाय अब बिहार तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से राज्य में दंत चिकित्सकों की नियुक्ति होगी। पहले दंत चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए परीक्षाएं बिहार लोक सेवा आयोग लेता था। मंत्रिमंडल ने दंत चिकित्सा सेवा (संशोधन) नियमावली 2023 पर मुहर लगा दी है। अब परीक्षा सहित साक्षात्कार के माध्यम से दंत चिकित्सकों की नियुक्ति होगी और तकनीकी सेवा आयोग यह कार्य करेगा।
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में दंत चिकित्सकों की नियुक्ति अब बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की बजाय बिहार तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से होगी। मंत्रिमंडल ने दंत चिकित्सा सेवा (संशोधन) नियमावली, 2023 पर मुहर लगा दी है।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डा. एस सिद्धार्थ ने बताया कि पहले दंत चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए परीक्षाएं बिहार लोक सेवा आयोग लेता था। अब परीक्षा सहित साक्षात्कार के माध्यम से दंत चिकित्सकों की नियुक्ति होगी और तकनीकी सेवा आयोग यह कार्य करेगा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जरूरी विज्ञापन प्रकाशित हो सकेंगे
मंत्रिमंडल ने दंत चिकित्सा सेवा संवर्ग के प्रविधान और सेवा शर्त (डायनेमिक एसीपी) को बिहार स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के समरूप करने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया है। बिहार विज्ञापन नियमावली में संशोधन मंत्रिमंडल ने बिहार विज्ञापन नियमावली, 2016 में संशोधन करते हुए बिहार विज्ञापन (संशोधन) नियमावली, 2023 स्वीकृत की है।
संशोधन के बाद राष्ट्रीय समाचार पत्रों पर बिक्री की संख्या की सीमा लागू नहीं होगी। संशोधन के बाद अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू भाषा के राष्ट्रीय समाचार पत्रों का पटना संस्करण सूचीबद्ध हो सकेगा एवं जरूरी विज्ञापन प्रकाशित हो सकेंगे।
पूर्व में हिंदी समाचार पत्र के लिए प्रसार संख्या 60 हजार, अंग्रेजी के लिए 40 हजार एवं उर्दू समाचार पत्रों व पत्रिकाओं के लिए 25 हजार की शर्त निर्धारित थी।
पटना पाइरेट्स कबड्डी टीम को प्रायोजित करेगी सरकार
मंत्रिमंडल ने बिहार में कबड्डी खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रो-कबड्डी लीग की पटना पाइरेट्स टीम को प्रायोजित करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया है। मंत्रिमंडल ने माना है कि कबड्डी खेल ग्रामीण क्षेत्र में काफी प्रचलित है। पटना पाइरेट्स को प्रायोजित करने से प्रदेश में कबड्डी को बढ़ावा मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।