Patna News: ठंड में बढ़ते संक्रमण से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों को तैयारी मजबूत करने का निर्देश
पटना जिले में ठंड के प्रकोप से संक्रमण बढ़ रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। सिविल सर्जन ने अस्पतालों को तैयारी मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। नवजात शिशुओं और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य केंद्रों को हीटिंग और दवाओं का पर्याप्त भंडार रखने को कहा गया है। लोगों को ठंड से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है।

पटना में ठंड बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, पटना। जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ने के साथ ही सांस संबंधी संक्रमण, निमोनिया, वायरल फ्लू और सर्दी-बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
इसे देखते हुए सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने सभी पीएचसी, सीएचसी, अनुमंडलीय व जिला अस्पतालों को अलर्ट मोड में काम करने का निर्देश दिया है। सिविल सर्जन ने कहा कि विशेष रूप से नवजात शिशुओं, गर्भवती महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार व्यक्तियों में संक्रमण का खतरा अधिक रहता है।
ऐसे में सभी स्वास्थ्य केंद्रों को हीटिंग व्यवस्था दुरुस्त रखने, आवश्यक दवाओं का पर्याप्त भंडार सुनिश्चित करने और गंभीर मरीजों के लिए पृथक बेड चिन्हित करने को कहा गया है।
उन्होंने बताया कि सोमवार से वे स्वयं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लेंगे। साथ ही सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को ठंड से जुड़ी बीमारियों पर दैनिक रिपोर्ट भेजने और रियल-टाइम मानिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है।
जागरूकता पर जोर
ग्रामीण क्षेत्रों में आशा एवं एएनएम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने, गर्म कपड़े पहनने, ठंड से बचाव तथा प्रारंभिक लक्षण दिखने पर समय पर उपचार लेने की सलाह देने को भी कहा गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट संभव है, जिससे मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। ऐसे में सभी अस्पतालों को पूरी सतर्कता के साथ सेवाएं देने को कहा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।