GST से भर गया बिहार का खजाना, जून में मिले सैकड़ों करोड़ रुपये
पटना बिहार में जीएसटी संग्रह में लगातार वृद्धि हो रही है। जून 2025 में 1709 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ जो पिछले साल से 12% अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 4.60% की वृद्धि हुई है जबकि बिहार में वृद्धि दर पड़ोसी राज्यों से अधिक है। वर्तमान में साढ़े छह लाख व्यवसायी जीएसटी के तहत निबंधित हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना। जीएसटी हर महीने बिहार के खजाने में इजाफा कर रहा है। जून 2025 में 1709 करोड़ रुपये जीएसटी के रूप में संग्रहित हुए हैं। यह पिछले साल जून की तुलना में 12 फीसदी अधिक है। जून 2024 में 1525 करोड़ रुपये संग्रहित हुए।
इस दौरान राष्ट्रीय स्तर पर जीएसटी संग्रह में 4.60 फीसदी की वृद्धि हुई है। बिहार में अभी सिर्फ साढ़े छह लाख व्यवसायी ही जीएसटी के तहत निबंधित हैं। नियमानुसार 20 लाख से कम सालाना टर्नओवर करने वालों को जीएसटी के तहत निबंधन से छूट है।
पड़ोसी राज्य से तुलना
जून में बिहार में जीएसटी की वृद्धि दर पड़ोसी राज्यों की तुलना में अधिक रही है। उसके बाद झारखंड ने 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। उसने जून 2024 में 2814 करोड़ जीएसटी संग्रहित किया था, जो जून 2025 में बढ़कर 3086 करोड़ हो गया।
इस अवधि में पांच फीसदी की वृद्धि के साथ बंगाल ने 5551 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। उत्तर प्रदेश की वृद्धि दर नकारात्मक रही है। जून 2024 में इसने 9601 करोड़ रुपये जीएसटी एकत्र किया था, जो इस साल जून में चार प्रतिशत घटकर 9248 करोड़ रुपये रह गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।