Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार ग्रामीण लीग के लिए कुल 1900 खिलाड़ियों ने दिया ट्रायल, पटना से बनेंगी 24 टीमें

    Updated: Wed, 17 Dec 2025 05:05 PM (IST)

    बिहार ग्रामीण लीग के लिए 1900 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया है। यह ट्रायल बिहार में ग्रामीण क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था। पटना से 24 ट ...और पढ़ें

    Hero Image

    बिहार ग्रामीण लीग के लिए आयोजित ट्रायल में भाग लेते खिलाड़ी। सौ: बीसीए

    जागरण संवाददादा, पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के सौजन्य से आयोजित होने वाली बिहार ग्रामीण लीग के लिए बुधवार को पटना में चयन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कंकड़बाग की लक्ष्य क्रिकेट अकादमी और राजेंद्र नगर स्थित शाखा मैदान पर अंतिम दिन 226 खिलाड़ियों ने अपना हुनर दिखाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतिम दिन उन क्रिकेटरों ने ट्रायल दिया, जिन्होंने लीग के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था। 14 दिसंबर से शुरू हुए चयन कार्यक्रम में जिले से कुल 1900 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

    मीडिया प्रभारी व दोनों मैदानों की संयुक्त चयन प्रक्रिया के कोआर्डिनेटर रूपक कुमार ने बताया कि ट्रायल में चयनकर्ताओं ने सभी क्रिकेटरों पर विशेष नजर रखी। चार दिनों तक चले ट्रायल के दौरान शाखा मैदान और लक्ष्य क्रिकेट अकादमी पर चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों के बल्लेबाजों एवं गेंदबाजों के कौशल का आकलन किया।

    इसके अलावा विकेट कीपरों की भी प्रतिभा देखी गई। बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग के चेयरमैन सरफराज हुसैन ने बताया कि जल्द ही पटना में मुकाबले शुरू होंगे। इस दौरान कई नामचीन हस्तियां भी शामिल होंगी। उम्मीद है कि इस दौरान कई बड़े स्टार खिलाड़ी देखने को मिलेंगे।

    बीसीए सचिव जियाउल आरफीन ने कहा कि अन्य जिलों में भी ट्रायल की प्रक्रिया संपन्न हो रही है। बहुत जल्द पूरे बिहार में बिहार ग्रामीण लीग के मैच प्रारंभ हो जाएंगे। लीग के संयोजक ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि दोनों मैदान पर हुए ट्रायल के बाद पटना से कुल 24 टीमें बनेंगी।