Bihar Bank Merger: दो ग्रामीण बैंकों का हुआ विलय, 78 हजार करोड़ रुपये का हुआ कारोबार; जानिए और क्या बदलेगा
बिहार में दो ग्रामीण बैंक उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का विलय हो गया है। 1 मई से यह बिहार ग्रामीण बैंक के नाम से जाना जाएगा जिसका प्रधान कार्यालय पटना में होगा। इस विलय से बैंक का कारोबार 78 हजार करोड़ रुपये हो गया है। यह बैंक अब राज्य का सबसे बड़ा बैंक बन गया है। बिहार ग्रामीण बैंक किसानों और उद्यमियों को प्राथमिकता देगा।

जागरण संवाददाता, पटना। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के प्रधान कार्यालय में समावेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केंद्र सरकार की अधिसूचना के अनुसार एक मई से राज्य के दो बैंक उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक एवं दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक एक हो गए यह अब बिहार ग्रामीण बैंक के रूप में कार्य करेंगा। इसका प्रधान कार्यालय पटना होगा।
समावेशन के अवसर पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
समावेशन के अवसर पर बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक विनय कुमार सिन्हा, नामिणी निदेशक प्रकाश मिश्रा, महाप्रबंधक संतोष सिन्हा, सहायक महाप्रबंधक सुयेश जायसवाल, बिकास कुमार भगत ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बिहार का सबसे बड़ा बैंक
अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने कहा कि अब हमारा बैंक बिहार का सबसे बड़ा बैंक बन गया है। आज से 21 सौ से अधिक शाखा, 65 सौ से अधिक ग्राहक सेवा केंद्र, साढ़े तीन करोड़ से अधिक ग्राहक, आठ हजार से अधिक कर्मचारी बिहार ग्रामीण बैंक के हिस्सा हो गए हैं।
दोनों बैंकों के समावेशन होने के बाद 78 हजार करोड़ का कारोबार हो गया है। उन्होंने कहा कि अब हम सभी नए जोश के साथ छोटे किसान, उद्यमियों, जीविका दीदियों, युवाओं, महिला आदि के ऋण सहित सभी कार्यों का प्राथमिकता के साथ कार्य होगा।
उन्होंने कहा कि हमारे एनपीए में कमी आई है, मुनाफे में भी आ चुके हैं। अब केंद्र या राज्य सरकार की योजनाओं को तेजी से क्रियान्वयन कराया जाएगा।
नाबार्ड सीजीएम विनय कुमार सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों तक बैंकिंग सुविधा आसानी से पहुंच सकेगी। गांव में भी अब सभी सुविधाएं मिल जाएंगी। इसमें राज्य के साथ-साथ केंद्र का भी ओनरशिप है। बिहार ग्रामीण बैंक का ग्रामीण क्षेत्रों में 28-30 प्रतिशत कारोबार हो रहा है, इसमें अब ग्रोथ मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।