बिहार GPF सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दूसरी तिमाही में जमा राशि पर मिलेगा इतना ब्याज
बिहार सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के लिए सरकारी कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) पर 7.1 प्रतिशत ब्याज दर की घोषणा की है। वित्त विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। यह दर जीपीएफ और संबंधित अन्य निधियों पर लागू होगी जो बैंकों की सावधि जमा दरों से अधिक आकर्षक है। यह दर जुलाई से सितंबर तक प्रभावी रहेगी।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के सरकारी कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) में जमा राशि पर 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।
वित्त विभाग ने अपनी अधिसूचना के जरिए इसे प्रभावी कर दिया है। यह ब्याज दर जीपीएफ के साथ-साथ उससे जुड़ी अन्य निधियों पर भी लागू होगी।
मौजूदा बाजार में 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर काफी आकर्षक है, जबकि बैंक में सावधि जमा पर ब्याज दर इससे कम है। दूसरी तिमाही एक जुलाई से 30 सितंबर तक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।