Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher Bharti: बिहार में टीचरों की होगी बंपर भर्ती, CM नीतीश कुमार ने युवाओं को दिया बड़ा तोहफा

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 12:59 PM (IST)

    बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग को शिक्षकों की भर्ती करने का निर्देश दिया है। टीआरई 4 परीक्षा के माध्यम से 50 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती होने की संभावना है। नियुक्तियों में बिहार की महिलाओं को 35% आरक्षण मिलेगा।

    Hero Image
    बिहार में शिक्षकों की फिर होगी बड़े पैमाने पर नियुक्ति। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार एक बार फिर बड़े पैमाने पर सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की बहाली करने जा रही है।

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस संबंध में शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है। सीएम नीतीश कुमार ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया।

    एक्स पर किया पोस्ट

    उसमें लिखा गया है कि हमने शिक्षा विभाग को कहा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तुरंत करें। इस पर नियुक्ति के लिए टीआरई (टीचर रिक्रूमेंट एक्जाम) 4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई की जाए। राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नियुक्तियों में 35 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण का लाभ बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले की नियुक्तियों में दूसरे राज्य की महिलाओं को भी इसका लाभ मिलता था। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एक अनुमान के अनुसार राज्य के प्राथमिक से लेकर प्लस टू स्कूलों में 50 हजार से अधिक शिक्षकों की और नियुक्ति हो सकती है।

    इससे पहले टीआरई एक से तीन तक की परीक्षाओं के माध्यम से तीन लाख से अधिक शिक्षक नियुक्ति हो चुकी है।

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय 2 के तहत राज्य के 50 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य रखा था। इनमें 12 लाख सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य है। शिक्षकों की नई नियुक्तियां इसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए है।

    यह भी पढ़ें-

    बिहार में आगामी 5 वर्ष में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का प्लान, बनाई गई 12 सदस्यीय कमेटी

    comedy show banner
    comedy show banner