रसायन मुक्त खेती से बढ़ेगी किसानों की आय! सरकार का बड़ा एलान, सभी जिलों में लागू होगी योजना
बिहार सरकार ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजना के तहत 3635.15 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि यह योजना राज्य के सभी 38 जिलों में लागू की जाएगी जिससे किसानों की लागत कम होगी और मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होगा। सरकार जागरूकता अभियान भी चलाएगी।

राज्य ब्यूरो, पटना। उप मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि राज्य में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
केंद्र प्रायोजित नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल 3635.15 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य रसायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशकों के बिना प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग कर खेती को बढ़ावा देना है। इससे किसानों की इनपुट लागत घटेगी, मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होगा, पोषण युक्त एवं रसायन मुक्त भोजन मिलेगा साथ ही किसानों की आय में वृद्धि होगी।
राज्य के सभी 38 जिलों में लागू होगी योजना
विजय सिन्हा ने कहा कि यह योजना राज्य के सभी 38 जिलों में लागू की जाएगी। क्रियान्वयन के लिए प्राथमिकता उन क्षेत्रों/खेतों को दी जाएगी, जहां पहले से प्राकृतिक खेती हो रही है या जहां प्राकृतिक खेती के अभ्यासरत किसान मौजूद हैं।
इससे अनुभव एवं जागरूकता का बेहतर उपयोग सुनिश्चित होगा। चयनित क्षेत्रों में बहुफसलीय उत्पादन को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि किसान अधिक-से-अधिक लाभ कमा सकें और प्राकृतिक खेती को एक स्थायी कृषि पद्धति के रूप में अपनाएं।
इससे न केवल पर्यावरणीय संतुलन स्थापित होगा, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली एवं टिकाऊ खेती प्रणाली को भी बढ़ावा मिलेगा।
राज्य सरकार इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए कृषि विभाग के माध्यम से व्यापक जनजागरूकता अभियान भी चलाएगी, ताकि अधिक-से-अधिक किसान इससे जुड़ें और लाभान्वित हो सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।