Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिहार के किसी भी शहर में बनाना है मकान तो जरूर जान लें ये चीज, 31 अगस्‍त से बदल जाएगी व्‍यवस्‍था

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jun 2022 06:41 AM (IST)

    Bihar News शहर में अपना मकान बनाना हर किसी का सपना होता है। बिहार के किसी भी शहर में अगर आप मकान बनवाना चाहते हैं तो आपका जानना चाहिए कि इससे जुड़ी एक अहम प्रक्रिया में सितंबर से बदलाव होने जा रहा है।

    Hero Image
    बिहार में घर के लिए नक्‍शा स्‍वीकृत कराने की प्रक्रिया बदलेगी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News: बिहार के किसी भी शहर में अगर आप अपना घर बनवाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। दरअसल, शहरी क्षेत्र में घर बनवाने के लिए कुछ तयशुदा नियमों का पालन सभी को करना होता है। इसके लिए मकान से नियमानुकूल नक्‍शा बनवाना और उसे निर्माण कार्य शुरू करने से पहले ही स्‍वीकृत कराना अनिवार्य है। बिहार सरकार का नगर एवं आवास विभाग मकानों का नक्शा पास करने के लिए नया पोर्टल तैयार कर रहा है। इसी पोर्टल से राज्यभर के नगर निकायों के मकान का नक्शा पास होगा। पूरी व्यवस्था केंद्रीकृत हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर एवं आवास विभाग के निर्देश के बाद पटना नगर निगम ने नक्शा बनाना शुरू कर दिया है। अभी तक 15 नये नक्शो के लिए आवेदन आए हैं। अभी पूर्व की व्यवस्था के तहत 31 अगस्त तक नक्शा बनाया जएगा। उस समय तक नया पोर्टल तैयार हो जाएगा। 

    अप्रैल और मई माह में पोर्टल बंद होने के कारण नक्शे का आवेदन लेने की प्रक्रिया बंद हो गई थी। फरवरी में  बने ये बायलाज के अनुसार 10 अप्रैल के पहले निगम ने पोर्टल बना लिया था। लेकिन विभाग से मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण इसे चालू नहीं किया गया। 31 मार्च के पहले आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया था। 

    नक्शा बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत वास्तुविद के माध्यम से पोर्टल पर आवेदन दिलाना है। आवेदन के बाद स्थल जांच की जाती है। इसके बाद नक्शा स्वीकृति किया जाता है। बता दें कि नये नियम के अनुसार नगर विकास एवं आवास विभाग में वास्तुविद को निबंधन कराना था। इस कारण नक्शा बनाने का कार्य रूक गया था। अब मकान के नक्शे के लिए आवेदन पोर्टल के माध्यम से करना है। आफ लाइन प्रक्रिया बंद कर दी गई है।

    पटना नगर निगम के आयुक्‍त अनिमेष पाराशर ने कहा कि 31 अगस्त तक पटना नगर निगम के पोर्टल पर नक्शे के लिए आवेदन लिया जाएगा। नक्शा बनाने का कार्य तेज गति से चल रहा है। लंबित आवेदनों का निष्पादन हो रहा है। खुद निगरानी कर रहे हैं।