Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में जमीन से जुड़े 27 तरह के दस्तावेज होंगे डिजिटलाइज, एक क्लिक पर होंगे उपलब्‍ध

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jul 2021 08:09 AM (IST)

    Bihar Land Record बिहार में चकबंदी से जुड़े दस्तावेजों के डिजिटलाइजेशन और स्कैनिंग की योजना इस महीने के अंत या अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। सीबीएसपीएल नामक एजेंसी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। सोमवार को एजेंसी ने पूरी प्रक्रिया को प्रेजेंटेंशन के जरिए दिखाया।

    Hero Image
    बिहार में भूमि रिकार्ड को डिजिटाइज करने की पहल। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार में चकबंदी से जुड़े दस्तावेजों के डिजिटलाइजेशन और स्कैनिंग की योजना इस महीने के अंत या अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। सीबीएसपीएल नामक एजेंसी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। सोमवार को एजेंसी ने पूरी प्रक्रिया को प्रेजेंटेंशन के जरिए दिखाया। अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह एवं सर्वे के निदेशक जय सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने इसे देखा। प्रयोग के तौर पर एजेंसी को सुपौल जिला के पिपरा में 15 जुलाई से शुरू हो रहे आधुनिक अभिलेखागार के दस्तावेजों के डिजिटाइजेशन की जवाबदेही दी गई। काम संतोषजनक रहा तो सभी अभिलेखागारों का काम दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूल रूप में भी सुरक्षित रखे जाएंगे दस्‍तावेज

    डिजिटल के अलावा दस्तावेजों को मूल रूप में भी सुरक्षित रखा जाएगा। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि चकबंदी से जुड़े दस्तावेजों में A4 साइज के कागजात के अतिरिक्त A3 और A2 साइज के बड़े दस्तावेज भी शामिल हैं। एजेंसी इन दस्तावजों को संबंधित कार्यालय में जाकर डिजिटाइज करेगी। चकबंदी के ऐसे कार्यालयों की संख्या करीब 150 है। इसमें 39 सक्रिय हैं, जहां अभी चकबंदी का काम चल रहा है।

    एक सौ 20 अंचलों में है तैयारी

    इस महीने 120 अंचलों में आधुनिक अभिलेखागार काम करने लगेगा। 534 में से 436 अंचलों में आधुनिक अभिलेखागार-सह-डाटाकेन्द्र का दो मंजिला भवन बनकर तैयार है। इन 436 अंचलों में से 267 अंचलों को संसाधन जुटाने के लिए 16 लाख 10 हजार रुपये दे दिए गए हैं।

    कुल 27 तरह के दस्तावेज हैं

    उन राजस्व अभिलेखों की संख्या 27 है, जिनका भविष्य में स्कैनिंग और डिजिटाइजेशन होना है। इसमें खतियान, रजिस्टर-2 और बुझारत से लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यालय द्वारा दिए गए न्याय निर्णय शामिल हैं। अंचल से लेकर जिला के अभिलेखागारों तक में रखे गए हैं। संख्या करोड़ों में है। विभाग का आकलन है कि इनका स्कैनिंग और डिजिटाइजेशन के जरिए न केवल इनको संरक्षित किया जा सकता है, बल्कि आम नागरिकों को भी सुविधा दी जा सकती है। बैठक में निदेशक भू-अर्जन सुशील कुमार, संयुक्त निदेशक चकबंदी युगल किशोर, अनुदेशक चकबंदी अनिल कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।