Bihar Half Yearly Exam: सरकारी स्कूलों की कक्षा 7वीं-8वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए नया शेड्यूल जारी
पटना के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। 13 सितंबर को होने वाली सातवीं और आठवीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान और सातवीं कक्षा की गणित की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के कारण अब यह परीक्षा 18 सितंबर को होगी।

जागरण संवाददाता, पटना। सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं की अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही है, लेकिन पहले दिन अपरिहार्य कारणों से कक्षा सातवीं और आठवीं की सोशल साइंस की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।
इसके साथ ही कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों की गणित विषय की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई थी।
एससीईआरटी की ओर से पत्र जारी कर बताया गया कि शनिवार को बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी इसको देखते हुए 13 सितंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा को रद कर दिया गया।
13 सितंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा अब 18 सितंबर को आयोजित होगी। एससीईआरटी ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।
परीक्षा कार्यक्रम
दिनांक | प्रथम पाली | द्वितीय पाली |
---|---|---|
14 सितंबर | सह-शैक्षिक गतिविधियों का समेकन | - |
16 सितंबर | अंग्रेजी (कक्षा तीन से आठवीं) | सामाजिक विज्ञान (कक्षा सातवीं और आठवीं) |
17 सितंबर | हिंदी, उर्दू, बांग्ला (कक्षा एक से दो), गणित (कक्षा सातवीं) | गणित (कक्षा एक और दो) |
18 सितंबर | अंग्रेजी (कक्षा एक और दो), हिंदी, बांग्ला, उर्दू (कक्षा तीन से आठवीं) | संस्कृत (कक्षा छह से आठवीं) |
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।