Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Government: 7 हजार से अधिक बर्खास्त संविदा कर्मियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने जारी किया नया आदेश

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 06:53 PM (IST)

    राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने हड़ताल के चलते बर्खास्त लगभग 7000 संविदा कर्मियों की सेवा बहाल करने का निर्णय लिया है। इसके लिए कर्मियों को अपील करनी होगी। पहले दिन 100 से अधिक कर्मियों ने आवेदन किया। विभाग ने स्पष्ट किया है कि सेवा समाप्त किए गए कर्मी राजस्व विभाग में आकर या ईमेल से अपील भेज सकते हैं।

    Hero Image
    अपील के बाद सेवा में वापस लौट सकेंगे सात हजार से अधिक बर्खास्त संविदाकर्मी

    राज्य ब्यूरो, पटना। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने हड़ताल के कारण बर्खास्त किए गए करीब सात हजार संविदाकर्मियों की सेवा बहाल करने का निर्णय लिया है, लेकिन इसके लिए इन कर्मियों को अपील करनी होगी। इस प्रक्रिया के तहत पहले दिन सौ से अधिक बर्खास्त कर्मियों ने आवेदन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिनकी सेवा समाप्त कर दी गई है, वे अब इस आदेश के विरुद्ध कार्यालय अवधि में राजस्व विभाग में आकर या अपनी ई मेल आईडी के माध्यम से विभाग की आईडी appealdlrs @ gmail.com पर भी अपील कर भेज सकते हैं।

    हड़ताल पर चले गए 10000 संविदाकर्मी

    मालूम हो कि सेवा स्थायी करने के अलावा अन्य मांगों के समर्थन में करीब 10 हजार संविदाकर्मी हड़ताल पर चले गए थे। धमकी के बाद तीन हजार से अधिक संविदाकर्मियों ने काम शुरू कर दिया था, लेकिन बार-बार अवसर देने के बावजूद काम पर न लौटने वाले करीब सात हजार संविदाकर्मियों को सरकार ने तीन सितंबर को बर्खास्त कर दिया।

    इसके विरुद्ध संविदाकर्मी सड़क पर उतर आए। उन्होंने सत्तारूढ़ राजनीतिक दलों के कार्यालयों पर प्रदर्शन भी किया था। बर्खास्त किए गए कर्मियों में विशेष सर्वेक्षण अमीन, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी एवं विशेष सर्वेक्षण लिपिक शामिल हैं।