Bihar Asset Declaration: बिहार सरकार के अफसरों ने बताई अपनी संपत्ति, मुख्य सचिव के पास महज 65 हजार रुपये नकद

उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक के पास आज भी एक बजाज स्कूटर है जिसका उल्लेख उन्होंने अपनी संपत्ति में किया है। इनके पास नकद के रूप में 20 हजार रुपये और बैंक खाते में करीब 7.65 लाख रुपये जमा हैं।