Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Government Scheme: सरकार दे रही 10 लाख रुपये, आप भी उठाएं इस योजना का लाभ; यहां जानिए अप्लाई करने का आसान तरीका

    By Rajat MouryaEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 24 Oct 2023 03:27 PM (IST)

    बिहार की महिलाओं के पास अब उद्यमी बनने का अच्छा मौका है। सरकार महिलाओं को उद्योग शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये की सहायता राशि दे रही है। जिसमें 5 लाख रुपये ब्याजमुक्त ऋण और शेष 5 लाख रुपये अनुदान के रूप में प्रदान की जाते हैं। पूरी खबर पढ़ें और जानिए इस योजना का लाभ पाने के लिए आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं।

    Hero Image
    सरकार दे रही 10 लाख रुपये, आप भी उठाएं इस योजना का लाभ (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, पटना। Mukhyamantri Udyami Yojana अब बिहार की महिलाओं के पास आत्मनिर्भर बनने का अच्छा मौका है। बिहार सरकार राज्य की महिलाओं के लिए एक बेहद शानदार स्कीम लेकर आई है। इस स्कीम के तहत सरकार महिलाओं को अपना उद्योग शुरू करने के लिए 10,00,000 रुपये तक की सहायता राशि उपलब्ध करवाती है। इस महत्वकांक्षी स्कीम का नाम 'मुख्यमंत्री उद्यमी योजना' है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलिए अब आपको यह तो मालूम चल गया कि सरकार 10 लाख रुपये तक का सहायता राशि दे रही है। ऐसे में अब आपको स्कीम से जुड़ी कई अहम बातें भी जान लेनी चाहिए, जैसे की ये राशि किसे मिल सकती है, आपको इश राशि के लिए क्या करना होगा, अप्लाई कैसे करना होगा। इन सभी बातों का जवाब हम आपको देंगे।

    क्या है मुख्यमंत्री उद्यमी योजना?

    बिहार की महिलाएं अगर अपना व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं, तो उन्हें उद्योग विभाग द्वारा 10 लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है। जिसमें 5 लाख रुपये ब्याजमुक्त ऋण और शेष 5 लाख रुपये अनुदान के रूप में प्रदान की जाते हैं।

    सहायता राशि के लिए योग्यता

    • बिहार की स्थायी निवासी
    • इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा या समकक्ष उत्तीर्ण उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो।
    • व्यक्तिगत चालू खाता

    योजना का लाभ पाने के लिए कौन-से दस्तावेज चाहिए?

    स्थायी निवास प्रमाण पत्र, मैट्रिक प्रमाण पत्र (जन्म तिथि के सत्यापन हेतु), इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र, संगठन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, हस्ताक्षर, बैंक स्टेटमेंट, रद्द किया गया चेक।

    कहां करना होगा अप्लाई?

    यहां क्लिक करें- https://udyami.bihar.gov.in/

    ये भी पढ़ें- Makhana Vikas Yojana: मखाने की खेती से कमाएं लाखों..! सरकार दे रही है 75 प्रतिशत सब्सिडी, आवेदन शुरू; जानें जरूरी बातें

    ये भी पढ़ें- बिहार में छात्रों की बल्ले-बल्ले! सरकार दे रही 4 लाख तक का लोन, आप भी उठा सकते हैं Student Credit Card Yojana का लाभ