बिहार सरकार बिना बताए ड्यूटी से गायब रहने वालों पर सख्त, छुट्टी पर गए तो जेब से कटेगा पैसा
अगर वाहन चालक बिना बताए गाड़ी की चाबी लेकर गायब हुए और विभाग को किराये पर वाहन लेना पड़ा तो इसकी भरपाई चालकों को करनी होगी। भवन निर्माण विभाग के अफसरों को सरकारी कार्यों से इधर-उधर ले जाने के लिए वाहन चालक नियुक्त हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना : सरकार को बिना बताए ड्यूटी से गायब रहने वाले वाहन चालकों से भवन निर्माण विभाग ने सख्ती से निपटने का निर्णय लिया है। अगर वाहन चालक बिना बताए गाड़ी की चाबी लेकर गायब हुए और विभाग को किराये पर वाहन लेना पड़ा तो इसकी भरपाई चालकों को करनी होगी। किराये में दी जाने वाली राशि की कटौती चालकों के वेतन से होगी। भवन निर्माण विभाग के अफसरों को सरकारी कार्यों से इधर-उधर ले जाने के लिए वाहन चालक नियुक्त हैं। कई बार ऐसा होता कि विभाग की जानकारी के बिना चालक अवकाश पर चले जाते हैं। वाहन की चाबी भी उन्हीं के पास रहती है। नतीजतन अफसरों के लिए विभाग को किराये पर वाहन लेना होता। किराये पर ठीक-ठाक व्यय होता है। ऐसे में आदेश जारी हुआ है कि भवन निर्माण विभाग में नियुक्त या प्रति प्रतिनियुक्त वाहन चालक अगर बिना बताए अवकाश पर जाता है और वाहन की चाबी उसी के पास रहती है तो उसे इसका खामियाजा भुगतना होगा।
- - गाड़ी की चाबी लेकर ड्राइवर छुट्टी पर गए तो जेब से कटेगा पैसा
- - किराये पर खर्च होने वाली राशि चालकों के वेतन से काटेगा भवन निर्माण विभाग
- विभाग की जानकारी के बिना चालक अवकाश पर चले जाते हैं
वाहन किराये की राशि चालक से वसूली जाएगी
आदेश में कहा गया है कि सरकारी ड्राइवर अवकाश पर जाने से पहले लेखा शाखा को सूचित करें। वे वाहन की चाबी भी जमा करें। ऐसा नहीं होने पर वाहन किराये की राशि चालक से वसूली जाएगी। यदि चालक किसी विशेष परिस्थिति में अवकाश की सूचना देते हैं तो उन्हें व्यवस्था करके वाहन की चाबी कार्यालय भेजनी होगी, अन्यथा दंड से बच नहीं पाएंगे। यही नहीं, आदेश का उल्लंघन होने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उनकी सेवा अगर संविदा पर है तो संविदा रद कर की जा सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।