Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार सरकार पति और पत्नी को दे रही है खास मौका, एक साथ कर सकते हैं नौकरी; ऐसे करें अप्लाई

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 03 Jun 2021 04:08 PM (IST)

    नौकरी के दौरान सबसे बड़ी परेशानी घर से दूर रहने को लेकर सामने आती है। ऐसे में बिहार सरकार दंपती के लिए तोहफा लेकर आई है। बिहार स्वास्थ्य सेवा संवर्ग और दंत चिकित्सा संवर्ग के नियमित चिकित्सक पति-पत्नी को सरकार एक साथ काम करने का मौका दे रही है।

    Hero Image
    बिहार सरकार पति-पत्नी को खास मौका दे रही है। प्रतीकात्मक तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, पटना: नौकरी के दौरान सबसे बड़ी परेशानी घर से दूर रहने को लेकर सामने आती है। पहले तो रोजगार मिलना मुश्किल और अगर अच्छी जॉब मिल भी गई तो घर वालों से दूर रहने की जद्दोजहद। ऐसे में बिहार सरकार दंपती के लिए तोहफा लेकर आई है। बिहार स्वास्थ्य सेवा संवर्ग और दंत चिकित्सा संवर्ग के नियमित चिकित्सक पति-पत्नी को सरकार एक साथ काम करने का मौका दे रही है। सरकार ने इनके ऐच्छिक तबादले के लिए इनसे 18 जून तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्टर दंपती के लिए है यह सुविधा

    स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जो डॉक्टर दंपती इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें उनकी वरीयता, विकल्प, रिक्ति और कार्यहित के आधार पर यथांसभव एक जिले या फिर आसपास के जिले में पदस्थापित किया जाएगा। इस काम को प्राथमिकता पर करने के लिए सरकार ने एक वेबपोर्टल भी तैयार किया है। इच्छुक दंपत्ति वेब पोर्टल www.nicapp.bih.nic.in/doctor पर जाकर अपने आवेदन 18 जून तक सरकार को दे सकते हैं।

    विभाग ने जारी कर दिया है आदेश

    यह सुविधा केवल उन डॉक्टर दंपती को दी जा रही है जो नियमित चिकित्सक हैं। बता दें कि बड़ी संख्या में तबादलने को लेकर बिहार सरकार के पास आवेदन आते हैं। एक दो नहीं राज्य सरकर के हर विभाग में कर्मचारियों व अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर आवेदन आते रहते हैं। तबादले के लिए बड़ी-बड़ी पैरवी लगाई जाती है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सक दंपती को यह सुविधा दी है। बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। ध्यान रखने वाली बात यह है कि इसके लिए 18 जून तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बिहार स्वास्थ्य सेवा संवर्ग और दंत चिकित्सा संवर्ग के नियमित चिकित्सक पति-पत्नी को सरकार की तरफ से यह फायदा मिल सकता है। 

    comedy show banner
    comedy show banner