Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Government Holiday List 2023: पटना की अपेक्षा राज्‍यकर्मियों को कम मिलेगी छुट्टी, यह है कारण

    By Jagran NewsEdited By: Vyas Chandra
    Updated: Fri, 11 Nov 2022 03:23 PM (IST)

    Bihar Government Holiday List 2023 बिहार सरकार के कर्मचारियों को वर्ष 2023 में बंपर छुट्टी मिलेगी। हालांकि राज्‍यकर्मियों को पटना मुख्‍यालय के कर्मचारियों की तुलना में कम छुट्टी मिलेगी। क्‍योंकि राजधानी के कर्मियों को शनिवार को भी छुट्टी मिलती है।

    Hero Image
    पटना के कर्मियों को 2023 में मिलेगी 130 दिनों की छुट्टी। सांकेतिक तस्‍वीर

    पटना, आनलाइन डेस्‍क। Bihar Government Holiday List 2023: वर्ष 2023 में बिहार सरकार के कर्मचारियों को भरपूर छुट्ट‍ियां मिलने वाली है। नया साल आने से पहले सरकार ने अवकाश का कैलेंडर जारी कर दिया है। कुल 365 दिन के साल में कर्मियों को करीब तीन महीने की छुट्टी मिलेगी। इसमें पटना मुख्‍यालय में कार्यरत कर्मियों को 130 दिन की छुट्टी मिलेगी। राज्‍यभर की बात करें तो यह संख्‍या 83 होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात त्‍योहार रविवार के दिन 

    कैलेंडर के मुताबिक पर्व-त्‍योहार और रविवार मिलाकर कुल 83 दिन की छुट्टी रहेगी। इसमें 53 रविवार हैं और 27 त्‍योहार की छुट्टी है। त्‍योहार यदि रविवार को नहीं पड़ते तो छुट्टियों की संख्‍या सात और बढ़ जाती। तब त्‍योहारी छुट्टी की संख्‍या 34 हो जाती। इसके अलावा तीन प्रत‍िबंधित छुट्टी भी है। 

    पटना मुख्‍यालय में शनिवार को भी मिलती है छुट्टी

    बता दें कि राज्‍य के कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों को 83 जबकि पटना मुख्‍यालय में कार्यरत कर्मियों को 130 दिनों की छुट्टी मिलेगी। इसका कारण यह हे कि सचिवालय, विकास भवन, विश्‍वेश्‍वरैया भवन, पंत भवन समेत मुख्‍यालय के अन्‍य कार्यालयों में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों को रविवार के अलावा शनिवार को भी छुट्टी दी जाती है। ऐसे में 2023 में 47 शनिवार की छुट्टी भी पटना के कर्मियों को मिलेगी। हालांकि ऐसा नहीं है कि 2023 में छुट्टियों की संख्‍या में इजाफा हुआ है। जितनी छुट्टियां 2022 में थीं, उतनी ही इस वर्ष भी रहेगी। कोषागार कर्मियों को बैंक क्‍लोजिंग डे पर एक अप्रैल को अतिरिक्‍त छुट्टी मिलेगी।  

    मार्च और अक्‍टूबर में सबसे ज्‍यादा अवकाश 

    महीने के हिसाब से देखें तो जनवरी में छह, फरवरी में पांच, मार्च में नौ जबकि अप्रैल में नौ और मई में छह छुट्टि‍यां रहेंगी। जून महीने में पांच, जुलाई में छह, अगस्‍त में पांच, सितंबर में छह जबकि अक्‍टूबर में नौ छुट्टियां मिलेंगी। इसी तरह नवंबर में छह और साल के अंतिम महीने दिसंबर में छह छुट्टियां रहेंगी। इस तरह से सबसे ज्‍यादा छुट्टी मार्च और अक्‍टूबर महीने में रहेगी।