Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में संपत्ति का बंटवारा कानून बदलने जा रही सरकार; न्‍यायमित्र, सीओ और अमीन को मिलेगी जिम्‍मेदारी

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Wed, 09 Mar 2022 07:14 PM (IST)

    Bihar Family Property Law बिहार में संपत्ति बंटवारा कानून में होगा संशोधन पंचायत स्तर पर होगा निदान भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने विधान परिषद में दी जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ न्याय मित्र सीओ व अमीन भी निर्णय में होंगे शामिल

    Hero Image
    Bihar News: बिहार में संपत्ति बंटवारा कानूून को बदलेगी सरकार। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार सरकार संपत्ति बंटवारा कानून में संशोधन लाने जा रही है। इसमें गांव व पंचायत स्तर पर ही बहुमत के आधार पर संपत्ति बंटवारे से जुड़े मामलों को निबटाने की व्यवस्था की जाएगी। इसमें पंच-सरपंच जैसे जनप्रतिनिधियों के साथ न्यायमित्र, सरकारी अमीन और अंचलाधिकारी को भी शामिल किया जाएगा ताकि निर्णय कानून के तहत हो। संशोधन के प्रारूप को अंतिम रूप दिया जा रहा है। भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने विधान परिषद में बुधवार को राजद सदस्य रामचंद्र पूर्वे के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहुमत के आधार पर होगा बंटवारा

    मंत्री ने उदाहरण देते हुए बताया कि अगर चार में तीन भाई बंटवारे के लिए सहमत हैं और एक भाई बंटवारा नहीं चाहता है, तो बहुमत के आधार पर बंटवारा करने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए पहले उस भाई को नोटिस दिया जाएगा। नोटिस मिलने के बाद भी अगर वह पक्ष नहीं आता है, तो सभी प्लाट से उसका हिस्सा निकालकर अलग कर दिया जाएगा ताकि किसी के साथ नाइंसाफी न हो। तकनीकी अड़चनों को दूर कर जल्द ही संशोधन प्रस्ताव लाया जाएगा।

    पूरी प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी

    मंत्री ने कहा कि कई लोग विदेश या राज्य से बाहर  रहते हैं और बंटवारे के समय उपस्थित नहीं हो पाते। ऐसे लोगों के लिए पंचायत स्तर पर निबटाए जाने वाले मामलों की पूरी वीडियोग्राफी होगी ताकि वह पूरी प्रक्रिया को देख सके। इससे पारदर्शिता भी आएगी।

    62 लाख से अधिक दाखिल-खारिज

    मंत्री रामसूरत राय ने बताया कि राज्य के सभी अंचलों में 21 फरवरी तक दाखिल-खारिज के कुल 72 लाख 28 हजार 241 याचिकाओं में से 62 लाख 48 हजार 335 याचिकाओं का निष्पादन किया गया है। परिमार्जन पोर्टल पर 16 लाख 75 हजार 498 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 14 लाख 68 हजार 766 आवेदनों का निष्पादन हुआ है। आनलाइन लगान के 33.75 लाख रसीद निर्गत की गई है, जिससे 70 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है।

    comedy show banner
    comedy show banner