Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार सरकार का पत्रकारों को गिफ्ट, पेंशन राशि में की गई ढाई गुना बढ़ोत्तरी

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 11:12 AM (IST)

    बिहार सरकार ने पत्रकारों के पेंशन में भारी वृद्धि की है। पहले प्रतिमाह 6 हजार रुपये मिलते थे जिसे बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी। पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने पर उनके आश्रित पति/पत्नी को अब 3 हजार की जगह 10 हजार रुपये मिलेंगे। सरकार पत्रकारों की सुविधाओं का ख्याल रख रही है।

    Hero Image
    बिहार सरकार राज्य के पत्रकारों को प्रतिमाह देगी 15 हजार रुपए की पेंशन। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, जागरण। बिहार की नीतीश सरकार पत्रकारों की पेंशन राशि में बढ़ोत्तरी की है। पहले यह राशि प्रतिमाह 6 हजार रुपए थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। इस बात की जानकारी सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट करके दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने लिखा है कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रुपए की जगह 15 हजार रुपए पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिया है।

    आश्रित को मिलेगी प्रतिमाह 10 हजार रुपए पेंशन

    साथ ही बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित पति/पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह 3 हजार रुपए की जगह 10 हजार रुपए की पेंशन राशि दिए जाने का निर्देश दिया है।

    लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।

    पत्रकारों की सुविधाओं का हम लोग शुरू से ख्याल रख रहे हैं ताकि वे निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें।