Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Free Bijli: बिहार में इस जुलाई से बिजली फ्री, चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा एलान

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 08:26 AM (IST)

    बिहार के निवासियों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। अब राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी जिसका लाभ लगभग 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को मिलेगा। यह योजना 1 अगस्त 2025 से लागू होगी। खास बात यह है कि इसका लाभ जुलाई महीने के बिजली बिल से ही लोगों को मिलेगा।

    Hero Image
    सीएम नीतीश कुमार ने किया बड़ा एलान। (फोटो जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Free Bijli:  बिहार में अब सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपने एक्स हैंडल पर इस आशय की जानकारी दी।

    शुक्रवार को होने वाले राज्य कैबिनेट की बैठक में मुफ्त बिजली के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की संभावना है। यह पहला मौका है जब बिहार में सभी श्रेणी के बिजली उपभाेक्ताओं को मुफ्त बिजली देने का सरकार ने निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी पहले ग्रामीण क्षेत्रों में एक बल्ब को मुफ्त में जलाने की सुविधा थी। राज्य के 1.67 करोड़ परिवारों को सरकार की इस फैसले का लाभ मिलेगा। इस फैसले ले सरकार पर 3375 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा

    इसी महीने के बिल से 125 यूनिट मुफ्त हो जाएगी बिजली

    मुख्यमंत्री ने स्वयं अपने एक्स हैंडल पर इस आशय की जानकारी दी कि जुलाई के महीने से ही मुफ्त 125 यूनिट की सुविधा आरंभ हो जाएगी। अगस्त के बिजली बिल में यह दिखेगा।

    अगले तीन वर्षों में 1.67 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं की छत पर सोलर संयंत्र

    मु्ख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर यह जानकारी भी दी कि जिन 1.67 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त 125 यूनिट का लाभ सीधे तौर पर मिलेगा उन सभी की सहमति लेकर उनके घर की छतों पर या फिर नजदीक के सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा।

    कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। वहीं, अन्य श्रेणी के घरेलू उपभोक्ताओं को भी सरकार उचित सहयोग करेगी।

    अगले तीन वर्षों में 10 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा की उपलब्धता

    अगले तीन वर्षों के भीतर बिहार में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा की उपलब्धता हो जाएगी। इसका प्रत्यक्ष लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा।

    इस वर्ष बिजली उपभोक्ताओं के लिए हुए फैसले

    • अप्रैल से गांवों में 54 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली टैरिफ में कमी
    • स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट कम टैरिफ
    • गांव के स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 79 पैसे का लाभ

    comedy show banner
    comedy show banner