Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में ई-पीओएस से दो करोड़ से ज्यादा परिवार को मिल रहा फायदा, हर महीने बंट रहा 4.25 लाख मीट्रिक टन अनाज

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 08:04 PM (IST)

    बिहार सरकार खाद्य सुरक्षा को लेकर सक्रिय है जिसके तहत 2.06 करोड़ परिवार राशन कार्ड के जरिए हर महीने अनाज प्राप्त कर रहे हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के अंतर्गत राज्य में लगभग 425019 मीट्रिक टन अनाज का वितरण हो रहा है। सरकार जन वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए ई-पीओएस मशीन का उपयोग कर रही है जिससे हर लेन-देन का रिकॉर्ड सुरक्षित रहता है।

    Hero Image
    बिहार में राशन कार्ड योजना 2.06 करोड़ परिवारों को मिल रहा है लाभ

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार सरकार खाद्य सुरक्षा की दिशा में निरंतर महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। वर्तमान में राज्य में 2.06 करोड़ परिवार आज राशन कार्ड के माध्यम से प्रतिमाह खाद्यान्न का लाभ उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत बिहार में प्रतिमाह औसतन 4,25,019 मीट्रिक टन खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस योजना के अंतर्गत पूर्विकता प्राप्त गृहस्थी (PHH) के 1.83 करोड़ परिवारों को प्रत्येक लाभुक को 05 किलोग्राम खाद्यान्न (1 किलोग्राम गेहूं एवं 4 किलोग्राम चावल) निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है तथा अन्त्योदय अन्न योजना (AAY) के अंतर्गत 22.81 लाख परिवारों को प्रति परिवार 35 किलोग्राम खाद्यान्न (7 किलोग्राम गेहूं एवं 28 किलोग्राम चावल) निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।

    राज्य सरकार द्वारा जन वितरण प्रणाली को और अधिक पारदर्शी व भ्रष्टाचार मुक्त बनाने हेतु सभी जनवितरण केंद्रों पर ई-पीओएस मशीन (ई-पॉइंट ऑफ सेल) की व्यवस्था की गई है जिसमें हर लाभुक का नाम, पहचान, वितरित खाद्यान्न की मात्रा, वितरण की तारीख एवं समय का डिजिटल रिकॉर्ड सुरक्षित रहता है।

    प्रत्येक लेन-देन की जानकारी रियल टाइम में नियंत्रण कक्ष तक पहुंचती है, जिससे किसी भी प्रकार की अनियमितता की गुंजाइश समाप्त हो गई है। इस तकनीक ने राशन वितरण प्रणाली को और अधिक दक्ष, पारदर्शी एवं जवाबदेह बनाया है।