Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Exit Poll 2024: बिहार में इन दलों का नहीं खुल रहा खाता, एनडीए को भी नुकसान; इंडी गठबंधन को फायदा

    Updated: Sat, 01 Jun 2024 08:32 PM (IST)

    Bihar Exit Poll 2024 बिहार के लिए एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। इस बार NDA गठबंध को 10 सीटों का नुकसान हो गया है। वहीं इंडी गठबंधन को पहले के मुकाबले फायदा होता दिख रहा है। वहीं इनके अलावा कुछ ऐसी भी पार्टियां हैं जिनका खाता भी नहीं खुला। नीचे पढ़ें उन दलों के नाम जिनका खाता भी नहीं खुला।

    Hero Image
    बिहार के एग्जिट पोल में इन दलों का नहीं खुला खाता (जागरण)

    डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Exit Poll 2024: बिहार के लिए एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। इस बार NDA के लिए चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। दरअसल, आज तक के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए गठबंधन को 10 सीटों का नुकसान हो रहा है। वहीं इंडी गठबंधन को पहले के मुकाबले फायदा होता दिख रहा है। वहीं इनके अलावा कुछ ऐसी भी पार्टियां हैं जिनका खाता भी नहीं खुला। नीचे पढ़ें उन दलों के नाम जिनका खाता भी नहीं खुला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस गठबंधन को कितनी सीटें, यहां पढ़ें आज तक का एग्जिट पोल

    आजतक के एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार में NDA को 29 से 33 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं इंडी गठबंधन को 7 से 10 सीटें मिलती दिख रही हैं। जबकि अन्य को 0-2 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं 10 से अधिक ऐसी पार्टियां हैं जिनका खाता खुलना भी मुश्किल हो गया है।

    AAJ Tak Exit Poll

    भाजपा-13-15

    आरजेडी-6-7

    कांग्रेस-1-2

    जेडीयू-9-11

    अन्य-0-2

    इन पार्टियों का नहीं खुला खाता

     जागरूक जनता पार्टी, साथी और आपका फैसला पार्टी, देश जनहित पार्टी, वाजिब अधिकार पार्टी, साक्षी और आपका फैसला पार्टी, बहुजन मुक्ति पार्टी जैसे रोचक नाम एवं चुनाव निशान वाले दलों का खाता खुलता नहीं दिख रहा है। इनके अलावा कर्पूरी जनता दल, हिंदुस्तान पीपुल्स पार्टी (डेमोक्रेटिक), जनतंत्र आवाज पार्टी सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट), जनता राज विकास पार्टी, शोषित समाज दल, ओपन पीपुल्स पार्टी, अखिल भारतीय पार्टी भी फिसड्डी साबित नजर आ रही है।

    इनके अलावा भारत निर्माण पार्टी, भागीदारी पार्टी (पी), वीरो के वीर इंडियन पार्टी, राष्ट्रीय समाज पक्ष, सर्व समाज जनता पार्टी एवं गणतांत्रिक जनहित पार्टी जैसे अलंकृत नाम वाले दल के उम्मीदवार भी जीरो साबित नजर आ रहे हैं।

    ये भी पढ़ें

    Tejashwi Yadav: अंतिम चरण के मतदान से पहले तेजस्वी ने शिक्षकों पर खेला बड़ा दांव, CM नीतीश से कर दी ये डिमांड

    Nitish Kumar: 73 साल के CM नीतीश ने की कितनी सभाएं, तेजस्वी यादव से आगे रहे या पीछे? सामने आई ये रिपोर्ट