Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में बिजली मीटर की शिकायतों पर पटना हाई कोर्ट गंभीर, तीन हफ्ते के अंदर मांगी रिपोर्ट

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Fri, 21 Jan 2022 08:56 AM (IST)

    Bihar Electricity Consumer Update बिहार में बिजली मीटर से जुड़ी शिकायतों पर पटना हाई कोर्ट हुआ गंभीर तीन हफ्ते में बिजली कंपनी से मांगी रिपोर्ट कोर्ट ने विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम स्थापित करने का भी दिया आदेश

    Hero Image
    Bihar Electricity Smart Meter Update: बिहार में मीटर की शिकायतों पर पटना हाई कोर्ट में सुनवाई। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, जागरण टीम। Bihar Electricity Smart Meter Update: बिहार में बिजली कंपनी की ओर से लगाए जा रहे स्‍मार्ट प्रिपेड इलेक्‍ट्रानिक मीटर की शिकायतें पटना हाईकोर्ट तक पहुंच गई हैं। उपभोक्‍ताओं का दावा है कि इन मीटर से बिजली का बिल अधिक आता है, वहीं कंपनी ने ऐसी किसी गड़बड़ी से साफ तौर पर इनकार किया है। पटना हाई कोर्ट ने गुरुवार को अपने एक फैसले में बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग और नार्थ और साउथ बिहार विद्युत वितरण कंपनियों को निर्देश दिया कि तीन सप्ताह के अंदर पूरे राज्य में विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण के लिए फोरम स्थापित करे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट ने तीन हफ्ते बाद मांगी रिपोर्ट

    मुख्य न्यायाधीश संजय करोल एवं न्यायाधीश एस कुमार की खंडपीठ ने राज्य में इलेक्ट्रोनिक मीटर की जांच कराने हेतु दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए उक्त निर्देश दिया है। कोर्ट ने तीन हफ्ते बाद इस मामले में प्रगति रिपोर्ट भी तलब की है। खंडपीठ ने आदेश बिहार विद्युत (संशोधन ) नियमावली 2020 के अंतर्गत विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम को स्थापित करने के प्रावधान के संदर्भ में दिया है। इस मामले पर अगली सुनवाई तीन सप्ताह बाद होगी।

    विभाग का दावा, तेज नहीं दौड़ रहा स्मार्ट प्री-पेड मीटर

    बिजली कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रोनिक मीटर से तेज स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं चलता है। पटना विद्युत आपूर्ति इकाई के महाप्रबंधक दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि लोगों में भ्रम है तो पटना के आपूर्ति प्रमंडलों के कार्यालयों में आकर डेमो देख सकते हैं। इन कार्यालयों में समानांतर दोनों मीटर लगाए गए हैं। पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान के सभी 13 आपूर्ति प्रमंडलों में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगा दिया गया। पेसू क्षेत्र में छह लाख से अधिक उपभोक्ता हैं। अब तक 1.96 लाख उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्री-पेड मीटर लग सका है। उपभोक्ताओं के बीच स्मार्ट प्री-पेड मीटर तेज गति से चलने का भ्रम है। इसको दूर करने के लिए पेसू सभी आपूर्ति प्रमंडल कार्यालयों में डेमो दे रहा है।

    आशियाना नगर में सभी घरों में लगा नया मीटर

    पेसू के आशियाना आपूर्ति प्रमंडल के सभी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने का कार्य अंतिम चरण में है। यह सभी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्री-पेड मीटर वाला देश का पहला आपूर्ति प्रमंडल बनने जा रहा है। पेसू पश्चिम अंचल 1,23,773 और पूर्वी अंचल 72,647 उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाया है।

    स्मार्ट मीटर की खासियत

    स्मार्ट प्री-पेड मीटर में माडल लगा हुआ है। प्रतिदिन बिङ्क्षलग होता है तथा खपत के अनुसार प्रतिदिन पैसा कटता है। बिजली खपत की जानकारी बिहार स्मार्ट एप पर मिलती है। पैसा जमा करते ही स्वत: बिजली आपूर्ति बहाल हो जाती है। कार्यदिवस पर सुबह 10.00 से 1.00 बजे के बीच बिजली कनेक्शन कटता है। आनलाइन मीटर रिचार्ज कराने पर तीन फीसदी की छूट मिलती है।

    आपूर्ति प्रमंडल- स्मार्ट मीटर लगे- कुल उपभोक्ता

    • बांकीपुर - 7,763 -    26,715     
    • गुलजारबाग -11,907 -  53,590
    • कंकड़बाग-  18,262-  55,717
    • पटना सिटी-  6,381 -  52,013
    • राजेंद्र नगर-12,074  -26,161
    • कंकड़बाग टू - 16,260-54,328 
    • आशियाना- 34,234 -  39,320
    • डाकबंगला -9,795 -  27,364
    • दानापुर-18,461 -65,502 
    • गर्दनीबाग-15,996  - 51,503
    • खगौल  -15,535  - 65,395
    • नूतन राजधानी - 9,964- 38,573    
    • पाटलिपुत्र- 19,784-    51,093