Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में बिजली कंपनी ने खोज ली हर मर्ज की एक ही दवा, ऊर्जा मंत्री बोले- उपभोक्‍ता भी समझते हैं जरूरत

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Tue, 15 Feb 2022 05:28 PM (IST)

    Bihar Electricity Consumers Alert बिहार के उपभोक्ता स्मार्ट प्रीपेड मीटर की जरूरत समझ चुके हैं यह बात राज्‍य के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने कही पटना में यह मीटर लगाने के बाद बिजली कंपनी की आमदनी बढ़ गई

    Hero Image
    Bihar Electricity Consumer's Alert: बिहार में स्‍मार्ट मीटर लगाने का अभियान होगा तेज। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Electricity Consumer's Alert: बिहार में बिजली बिल के लिए इंतजार, बिल जमा करने में देरी, बकाया बिल जैसी समस्‍याएं एक झटके में खत्‍म होने वाली हैं। पटना से इसकी शुरुआत हो चुकी है। बिजली कंपनी ने सारे मर्ज की एक दवा की तर्ज पर स्‍मार्ट प्रीपेड मीटर  लगाने का अभियान शुरू किया है। पटना में यह मीटर लगाने के बाद बिजली कंपनी की आमदनी बढ़ गई है। राज्‍य के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने सोमवार को कहा कि बिहार के स्मार्ट उपभोक्ता स्मार्ट प्रीपेड मीटर की जरूरत को समझ चुके हैं। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से बिहार में खुशहाली आएगी। बिहार में सितंबर 2020 में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने का आरंभ हुआ था। अब तक पांच लाख, एक हजार, 597 उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली कंपनी के सीएमडी संजीव हंस ने कहा कि सिर्फ पटना में ही 234891 उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जा चुका है। बिहार के अन्य शहरों जैसे समस्तीपुर में 60978, मोतिहारी में 48916,पूर्णिया में 36086 और मुजफ्फरपुर में 29554 स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं। बिजली कंपनी ने इस वर्ष के अंत तक 23.50 लाख स्मार्ट प्रीपेड लगाए जाने का लक्ष्य रखा है।

    • अब तक पांच लाख उपभोक्ताओं के घर लग चुका है स्मार्ट प्रीपेड मीटर
    • पटना में ही 234891 उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट प्रीपेड मीटर

    ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने में थोड़ी शिथिलता आयी थी लेकिन अब इस काम में तेजी आ गयी है। बिहार में इसके लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है वह हर हाल में समय पर पूरा कर लिया जाएगा। हर हाल में मार्च 2025 तक पूरे बिहार में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। बिहार देश का पहला राज्य है जो स्मार्ट मीटर को तेजी से अपना रहा है।