Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar election 2025 phase 2 voting : कहां-कहां हुई बंपर वोटिंग, किन विधानसभाओं में सुस्त रफ़्तार?

    Updated: Tue, 11 Nov 2025 12:24 PM (IST)

    Bihar vidhan sabha chunav 2025 Voting बिहार चुनाव 2025 में कुछ सीटों पर भारी मतदान हुआ जबकि कुछ पर धीमी गति से मतदान हुआ। गुरुआ में सबसे अधिक मतदान हुआ, जबकि भागलपुर में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया। दस सीटों पर बंपर वोटिंग हुई, जबकि अन्य दस सीटों पर मतदान की रफ्तार सुस्त रही, जिससे चुनावी रुझानों में असमानता दिखाई दी।

    Hero Image

    सुबह 11 बजे तक औसतन 31.38 प्रतिशत मतदान दर्ज

    डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Election 2025 Phase 2  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को मतदान जारी है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सुबह 11 बजे तक औसतन 31.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, लेकिन विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं का उत्साह अलग-अलग देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में जहां मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर उमड़े, वहीं कुछ जगहों पर वोटिंग की रफ्तार बेहद सुस्त रही।

    सबसे ज्यादा मतदान गया जिले के गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में हुआ, जहां 37.99 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद बाराचट्टी (36.91%), वाल्मीकि नगर (36.78%), किशनगंज (35.81%), टेकारी (35.59%), कोचाधामन (35.58%), धौरेया (35.39%), शेरघाटी (35.36%), बेलागंज (35.28%) और झाझा (35.16%) में भी उत्साहजनक मतदान दर्ज किया गया। इन क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिलीं और महिलाएं, बुजुर्ग व युवा बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हुए।

    10 विधानसभा क्षेत्रों में बंपर वोटिंग

    • गुरुआ- 37.99
    • बाराचट्टी- 36.91
    • वाल्मीकि नगर- 36.78
    • किशनगंज- 35.81
    • कोचाधामन- 35.58
    • टेकारी- 35.59
    • धौरेया- 35.39
    • शेरघाटी- 35.36
    • बेलागंज- 35.28
    • झाझा- 35.16

    वहीं, दूसरी ओर कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की रफ्तार सुस्त रही। भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में अब तक सबसे कम 20.82 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसके अलावा गया टाउन (25.02%), नवादा (25.75%), झंझारपुर (26.76%), फुलपरास (27.57%), हरलाखी (27.93%), देहरी (28.29%), नाथनगर (28.86%), दिनारा (29.03%) और बेतिया (29.09%) में भी मतदान अपेक्षाकृत धीमा रहा।

    इन 10 विधानसभा सीटों पर सबसे धीमा मतदान

    • भागलपुर- 20.82
    • गया टाउन- 25.02
    • नवादा- 25.75
    • झंझारपुर- 26.76
    • हरलाखी- 27.93
    • फुलपरास- 27.57
    • नाथ नगर- 28.86
    • देहरी- 28.29
    • बेतिया- 29.09
    • दिनारा- 29.03

    निर्वाचन आयोग के मुताबिक, सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। अधिकारियों का कहना है कि दोपहर और शाम तक मतदाताओं की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।

    कुल मिलाकर, बिहार के दूसरे चरण के मतदान में जहां कुछ क्षेत्रों ने लोकतांत्रिक जोश की मिसाल पेश की है, वहीं कुछ सीटों पर अब भी मतदाताओं के उत्साह की कमी साफ झलक रही है।