Bihar Election 2025: EVM से कैसे करें वोट? घर-घर जाकर बताएगी चुनाव आयोग की मोबाइल वैन
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को ईवीएम की जानकारी देने के लिए 100 प्रदर्शन केंद्र खोले गए हैं। इन केंद्रों पर असली ईवीएम से मतदान करने की विधि बताई जा रही है। कंट्रोल यूनिट बैलेट यूनिट और वीवीपैट लगाए गए हैं जहां युवा मतदाता सेल्फी भी ले सकते हैं। हर अनुमंडल में खुले ये केंद्र चुनाव घोषणा तक चालू रहेंगे साथ ही मोबाइल वैन भी चलाई जाएंगी।

राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के सभी मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से मतदान की जानकारी देने के लिए 100 जगहों पर प्रदर्शन केंद्र खोले गए हैं।
इन सभी केंद्रों पर मतदाताओं को असली ईवीएम पर मतदान करने की विधि से अवगत कराया जाएगा। सभी प्रदर्शन केंद्रों पर कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवी-पैट लगाए गए हैं। कोई भी मतदाता इन केंद्रों पर जाकर मतदान प्रक्रिया से अवगत हो सकता है।
ये केंद्र खासतौर पर पहली बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं को जानकारी देने के उद्देश्य से बनाए गए हैं। मतदाता यहां अपनी सेल्फी भी ले सकते हैं।
लगभग हर अनुमंडल में ये प्रदर्शन केंद्र खोले गए हैं और कुछ को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर मतदाताओं को ईवीएम से मतदान की जानकारी देने का काम शुरू हो गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, विधानसभा चुनाव की घोषणा होने तक सभी केंद्र चालू रहेंगे। इसके अलावा हर मतदान स्थल पर मोबाइल प्रदर्शन वैन चलाने की भी तैयारी चल रही है। ये वैन लगभग हर मतदान केंद्र पर जाकर मतदाताओं को ईवीएम और मतदान प्रक्रिया से अवगत कराएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।