Bihar NDA Seat Sharing: जदयू में सीटों और प्रत्याशी के लिए तैयारी तेज, सीट शेयरिंग पर एनडीए में चर्चा बाकी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जदयू ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने कई सीटों पर अपने संभावित उम्मीदवारों को आश्वस्त किया है। कुछ सीटों पर उम्मीदवार तय हैं जबकि कुछ पर विचार किया जा रहा है। जदयू 2020 में दूसरे स्थान पर रहे प्रत्याशियों को भी मौका दे सकता है।

भुवनेश्वर वात्स्यायन, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग पर अभी बैठकों का सिलसिला आरंभ नहीं हुआ है। वहीं जदयू ने अपने दल के संभावित प्रत्याशियों को यह आश्वस्त कर दिया है कि अधिसंख्य सीटों पर किसी तरह की बदलाव की गुंजाइश नहीं है।
सीटों को लेकर दो तरह की श्रेणी पर अंदरखाने में चर्चा है। पहली श्रेणी वह है जहां सीट के साथ-साथ प्रत्याशी का नाम भी तय है। वहीं दूसरी श्रेणी वह है जहां सीट तो तय है पर प्रत्याशी के नाम पर थोड़ी अगर-मगर जरूर है। चर्चा यह भी है कि जदयू अपने लिए लगभग तय सीटों पर 2020 के चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे प्रत्याशियों को भी मौका दे सकता है।
इन सीटों पर मुहर और प्रत्याशी भी तय
सीट पर मुहर और प्रत्याशी भी तय श्रेणी वाले विधानसभा क्षेत्रों की संख्या एक दर्जन से ऊपर है। इसमें सबसे पहला नाम समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र का है जहां से इस बार भी जदयू की टिकट पर विजय चौधरी मैदान में होंगे।
पूर्णिया जिले के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से लेशी सिंह, दरभंगा के बहादुरपुर से मदन सहनी, गोपालगंज के भोरे (सु.) से सुनील कुमार, बांका के अमरपुर से जयंत राज, महनार से उमेश कुशवाहा, नालंदा से श्रवण कुमार, अस्थावां से जितेंद्र कुमार, राजगीर (सु.) से कौशल किशोर, गोपालपुर से नरेंद्र कुमार नीरज, मटिहानी से राजकुमार, झाझा से दामोदर रावत, वैशाली से सिद्धार्थ पटेल, सोनवर्षा से रत्नेश सदा, सुपौल से बिजेंद्र प्रसाद यादव, हरलाखी से सुधांशु शेखर, बाबूबरही से मीना कुमारी, फुलपरास से शीला मंडल, बाजपट्टी से रंजू गीता व आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव, मोकामा से अनंत सिह, जगदीशपुर से भगवान सिंह कुशवाहा, सुल्तानंगज से ललित नारायण मंडल, राजपुर से संतोष कुमार निराला, बेलागंज से मनोरमा देवी व वाल्मीकिनगर से धीरेंद्र प्रताप सिंह का नाम जदयू से तय माना जा रहा।
इन सीटों को अपने खाते की मान तैयारी कर रहा जदयू
जिन सीटों को जदयू सीट शेयरिंग के बाद अपने खाते में आने की बात मान तैयारी कर रहा उसकी सूची भी लंबी है। इनमें एक शिवहर की सीट भी है। वर्तमान में राजद के चेतन आनंद वहां से विधायक है। अब वह नीतीश कुमार के साथ हैं। पिछली बार जदयू के प्रत्याशी यहां से दूसरे नंबर पर थे।
इसके अतिरिक्त कुचायकोट, सकरा, बेनीपुर, कुशेश्वर स्थान, महिषी, बरारी, बिहारीगंज, रानीगंज, सिंहेश्वर, त्रिवेणीगंज, पिपरा, रुन्नीसैदपुर, केसरिया, परबत्ता, साहेबपुर कमाल, परसा, महाराजगंज, बरहरिया, विभूितिपुर, समस्तीपुर, मोरवा, चेरिया बरियारपुर बेलदौर, बरबीघा, बेलहर, तारापुर, इस्लामपुर, हिलसा, हरनौत, कुर्था,, जहानाबाद व घोसी सीट को जदयू अपने खाते में मानकर तैयारी कर रहा। इनमें जदयू को 2020 में जीत हासिल हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।