Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार चुनाव 2025: जदयू की 44 की दूसरी सूची में 17 विधानसभा क्षेत्र ऐसे जहां जदयू ने दिए नए प्रत्याशी

    Updated: Thu, 16 Oct 2025 01:38 PM (IST)

    जदयू ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 44 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है, जिसमें 17 विधानसभा क्षेत्रों में नए चेहरों को मौका दिया गया है। जदयू ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार बदले हैं। कुछ पुराने प्रत्याशी, जिन्होंने 2020 में चुनाव लड़ा था, अब राजद में शामिल हो गए हैं। इन नेताओं ने टिकट की गारंटी के साथ राजद की सदस्यता ली है।

    Hero Image

     17 विधानसभा क्षेत्रों में जदयू ने नए प्रत्याशी दिए

    राज्य ब्यूरो, पटना। इस बार यानी 2025 के विधानसभा चुनाव को ले गुरुवार को जदयू ने जिन 44 प्रत्याशियों की सूची जारी कि उनमें 17 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां जदयू ने इस बार अपने प्रत्याशी बदल दिए हैं।


    इन 17 विधानसभा क्षेत्रों में जदयू ने नए प्रत्याशी दिए

    जदयू ने इस बार 17 विधानसभा क्षेत्रों से नए प्रत्याशी उतारे हैं। पिछली बार यानी 2020 के विधानसभा में सिकटा से लड़े खुर्शीद, नरकटिया से श्यामबिहारी प्रसाद, शिवहर से शर्फुद्दीन, सुरसंड से दिलीप राय, लौकहा से लक्ष्मेश्वर राय, त्रिवेणीगंज से वीणा भारती, ठाकुरगंज से नौशाद आलम, रुपौली से बीमा भारती, कदवा से सूरज प्रसाद राय, गोपालपुर से गोपाल मंडल, कुर्था से सत्यदेव कुशवाहा, जहानाबाद से कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, घोसी से राहुल कुमार, नवीनगर से वीरेंद्र कुमार सिंह, रफीगंज से अशोक कुमार सिंह , नवादा से कौशल यादव व चकाई से संजय प्रसाद की जगह जदयू ने नए प्रत्याशी दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जदयू के कई पूर्व प्रत्याशी अब राजद में

    जदयू के कई वैसे प्रत्याशी जिन्होंने 2020 का चुनाव लड़ा था अब राजद में है। दूसरी सूची की सीट के तहत लौकहा, घोसी , रूपौली व नवादा विधानसभा की सीट इसमें शामिल है। टिकट की घोषणा के पहले ही इन लोगाें ने राजद की सदस्यता टिकट की गारंटी के साथ ली थी।