Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Elections 2025: चार अक्टूबर को पटना आएगी चुनाव आयोग की टीम, तारीखों के एलान से पहले करेगी समीक्षा

    Updated: Sat, 27 Sep 2025 11:35 PM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी अब जोरों पर है। निर्वाचन आयोग की टीम पटना में तैयारियों का जायजा लेगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार की टीम राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक होने की संभावना है। आयोग चुनाव में आयकर रेलवे एयरपोर्ट जैसे विभागों के साथ समीक्षा करेगा और सीमा सुरक्षा का भी जायजा लेगा।

    Hero Image
    चार अक्टूबर को पटना आएगी चुनाव आयोग की टीम। (फोटो जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। मतदाता सूची प्रकाशन के उपरांत भारत निर्वाचन आयोग की टीम चार-पांच अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की तैयारियों को परखने पटना रही है।

    बिहार दौरे में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार की टीम राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों मुख्य सचिव एवं डीजीपी के अतिरिक्त प्रमंडलीय आयुक्तों, जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों समीक्षा करेगी।

    इस दौरे में आयोग की टीम की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक संभावना है। आयोग चुनाव में आयकर, रेलवे, एयरपोर्ट, मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग, बैंक सहित सभी एजेंसियों के साथ चुनावी समीक्षा करेगा।

    साथ ही बिहार से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा एवं पड़ोसी राज्यों की सीमा पर सुरक्षा को लेकर भी जायजा लेगा।

    पटना आने के पहले आयोग द्वारा नियुक्त किए गए सभी सामान्य प्रेक्षकों, पुलिस प्रेक्षकों और व्यय पर्यवेक्षकों की बैठक तीन अक्टूबर को आईआईआईडीईएम दिल्ली में बैठक निर्धारित की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें