Bihar Election Live Update: 'बिहार चुनाव पहले ही खत्म हो चुका है', संजय सिंह ने क्यों कही ऐसी बात?
पटना से, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पूरा हो गया है। राजद, कांग्रेस, भाजपा-जदयू, लोजपा(आर), हम और आरएलएम के उम्मीदवारों के अलावा कई निर्दलीय मैदान में हैं। चुनाव प्रचार तेज हो गया है और राजनीतिक बयानबाजी बढ़ गई है। पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रयास कर रही हैं। इसके लिए तरह-तरह के दांव-पेच आजमाए जा रहे हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव लाइव
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पूरा हो चुका है। प्रमुख पार्टियों में से राजद के 143, कांग्रेस के 61, BJP-JDU के 101-101, चिराग की LJP(R) के 28, जीतन राम मांझी की HAM और उपेंद्र कुशवाहा की RLM के 6-6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा छोटी पार्टियों के साथ कई निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं। नामांकन के बाद अब चुनाव प्रचार अभियान जोर पकड़ चुका है। ऐसे में राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है और वोटरों को लुभाने के लिए पार्टियां अपना-अपना दांव-पेच लगाने में जुटी हुई हैं। इस लाइव ब्लॉग में हम बिहार चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट दे रहे हैं

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।