Bihar Election Live Update: कर्पूरी ठाकुर के गांव से PM मोदी करेंगे चुनावी अभियान की शुरूआत, पहली रैली समस्तीपुर में तो दूसरी बेगूसराय
बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन खत्म होने के बाद प्रचार शुरू हो गया है। राजद, जदयू, बीजेपी जैसे दल मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं। आज पीएम मोदी और अमित शाह की दो-दो रैलियां हैं। जेपी नड्डा भी बिहार दौरे पर हैं। मोदी कर्पूरी ठाकुर की धरती से प्रचार शुरू करेंगे।
-1761271251315.webp)
पीएम मोदी और अमित शाह की रैली। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन का दौर खत्म होने के बाद अब प्रचार अभियान का दौर शुरू हो गया है। राजद, जदयू, बीजेपी, जनसुराज सहित कई पार्टियों के दिग्गज अब मैदान में उतरकर अपनी पार्टी के लिए वोटरों को लुभाने के कार्य में जुट गए हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज 24 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की दो-दो जगहों पर चुनावी रैलियां हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज बिहार दौरे पर हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे। वहीं, शाह की दो जगहों पर जनसभाएं होंगी। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम हाजीपुर में है।
बिहार चुनाव को लेकर पल-पल के अपडेट के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ...
बीजेपी को नहीं करनी चाहिए अल्पसंख्यक समुदाय की चिंता- VIP प्रमुख मुकेश सहनी
वीआईपी प्रमुख और महागठबंधन के डिप्टी सीएम चेहरे मुकेश सहनी ने कहा कि यह वही भाजपा है जो अल्पसंख्यक समुदाय से कहती है कि देश छोड़कर कहीं और बस जाओ। भाजपा के पेट में दर्द क्यों हो रहा है कि अत्यंत पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति को डिप्टी सीएम चेहरा घोषित किया जाता है। उन्हें अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की चिंता नहीं करनी चाहिए।
महागठबंधन वोट बैंक लिए मुस्लिम समुदाय का करता है इस्तेमाल- बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज
तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम चेहरा और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम चेहरा बनाए जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि महागठबंधन अल्पसंख्यकों को महत्व नहीं देता। महागठबंधन केवल वोट बैंक के लिए मुस्लिम समुदाय का इस्तेमाल करता है। महागठबंधन ने टिकट वितरण में भी मुसलमानों की अनदेखी की और अल्पसंख्यक ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि MY समीकरण कहां है?
PM मोदी के पास बिहार के लिए कोई विजन नहीं- सांसद मीसा भारती
RJD सांसद मीसा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकारी खर्च पर चुनावी रैलियां करने बिहार आते हैं। क्या आपने उन्हें कभी बिहार के बारे में बोलते सुना है? वह केवल हमारे परिवार और मेरे पिता पर आरोप लगाते हैं। उनके पास बिहार के लिए कोई विजन नहीं है। बिहार में डबल इंजन की सरकार है। क्या पिछले 20 सालों में यहां एक भी कारखाना लगा है? क्या उन्होंने कभी युवाओं को लाभ पहुंचाने के बारे में सोचा है? बेरोजगारी और पलायन कैसे खत्म होगा? प्रधानमंत्री मोदी और उनके अन्य मंत्री हमेशा कहते हैं कि बिहार के लोगों के गुजरात जाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। अगर प्रधानमंत्री मोदी को वास्तव में बिहार के बारे में लगता, तो वह गुजरात में कहते कि बिहार में काम करने के लिए आपके लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे तो बिहार की जनता बनेगी CM- तेजस्वी
महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव ने कहा कि हम टूटे-फूटे, खंडित या झूठे वादे नहीं करते। हम जो कहते हैं, वो करते हैं। अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते हैं, तो बिहार की जनता भी मुख्यमंत्री बनेगी। हम बिहार को अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त बनाएंगे।
PM मोदी के बिहार दौरे पर बीजेपी सासंद संजय जायसवाल का दावा
प्रधानमंत्री मोदी के आज बिहार दौरे पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आए हैं, उन्होंने बिहार के लोगों के लिए विभिन्न विकास योजनाओं की घोषणा की है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के बाद भाजपा कार्यकर्ता और बिहार के लोग एक नए उत्साह के साथ सभी सीटें जीतने के लिए और अधिक दृढ़ संकल्पित होंगे।
बीजेपी शासित राज्यों में सबसे ज्यादा क्राइम- तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद नीतीश कुमार के 55 घोटाले गिनाए. क्या कार्रवाई हुई? जब घोटाले हो रहे हैं और कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, वो जंगलराज है। बिहार में एक भी दिन ऐसा नहीं है जब गोलीबारी, हत्या, लूटपाट, बलात्कार, अपहरण न हो। पूरे देश में सबसे ज्यादा अपराध दर उत्तर प्रदेश में है। बिहार दूसरे नंबर पर है। पूरे देश में बीजेपी शासित शीर्ष पांच राज्यों में अपराध दर सबसे ज्यादा है। वो वहां क्या कर रहे हैं? वो सिर्फ एजेंसियों का दुरुपयोग करना चाहते हैं. वो गुजरात में फैक्टरी लगाएंगे और बिहार में जीत चाहेंगे, ये होने वाला नहीं है।
PM मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता- प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल
पीएम मोदी के राज्य दौरे को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। वह भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के गांव जाकर अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद उनकी पहली रैली समस्तीपुर और दूसरी बेगूसराय में होगी। मतदाताओं ने पूरे बिहार में एकतरफा माहौल बना दिया है, और वह एनडीए की सरकार बनाना है।
महागठबंधन के लिए मुसलमान सिर्फ वोट बैंक- चिराग पासवान
महागठबंधन पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि यह वही आरजेडी है जिससे मेरे पिता ने 2005 में कहा था कि उन्हें एक मुसलमान को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। उन्होंने एक मुसलमान को मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया? वे कहते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं। उनके लिए मुसलमान सिर्फ उनका वोट बैंक हैं। मुसलमानों को यह समझना चाहिए और हमारी सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओं का उद्देश्य सभी को लाभ प्रदान करना है।
महागठबंधन की सीएम-डिप्टी सीएम घोषणा पर चिराग का तंज
JMM को चुनाव लड़ने के लायक नहीं समझा गया- नेता मनोज पांडे
झामुमो नेता मनोज पांडे ने कहा कि हम बिहार चुनाव में (INDIA के पक्ष में) प्रचार नहीं करेंगे। हम चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। हमें चुनाव लड़ने के लायक नहीं समझा गया। हम बिहार में INDIA गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं और इस वजह से गठबंधन को नुकसान उठाना पड़ेगा।
तेजस्वी यादव बिहार को सोने की लंका बना देंगे- प्रशांत किशोर
राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए जाने पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि वह हमेशा से सीएम चेहरा थे। जब तक लालू प्रसाद यादव हैं, सीएम हमेशा उनके परिवार से ही होगा। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है। वहीं तेजस्वी द्वारा आर्थिक न्याय लाने की बात पर पीके ने कहा कि कुछ दिन में तेजस्वी यादव कहने वाले हैं कि हम बिहार को सोने की लंका बना देंगे।
बिहार से भाजपा को बाहर कर देंगे- मुकेश सहनी
वीआईपी प्रमुख और महागठबंधन के डिप्टी फेस मुकेश सहनी ने कहा कि मैं अपने गठबंधन के शीर्ष नेताओं और सहयोगियों को धन्यवाद देता हूं। 2020 में हमारे समर्थन से बिहार में सरकार बनी। अगर हम नहीं होते तो 2020 में नीतीश कुमार सीएम नहीं होते। मुझे तब भी डिप्टी सीएम पद की पेशकश की गई थी। उस समय मैंने प्रस्ताव ठुकरा दिया क्योंकि मेरा मानना था कि मैं किसी के साथ कुछ गलत करके यह पद नहीं लूंगा... हमें उस सरकार से बेदखल कर दिया गया जिसे हमने बनाया था। हमने बिहार में लड़ाई जारी रखी, और हमने हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प लिया कि हम बिहार से भाजपा को बाहर कर देंगे, अब समय आ गया है।
नीतीश कुमार को भाजपा ने दरकिनार कर दिया- कांग्रेस नेता इमरान मसूद
तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम चेहरा घोषित किए जाने पर कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा कि हमने अपना उम्मीदवार तय कर लिया है, लेकिन एनडीए ने अभी तक अपने सीएम चेहरे का नाम घोषित नहीं किया है। ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार को भाजपा ने दरकिनार कर दिया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ तेजस्वी यादव और लालू यादव ही नहीं, बल्कि कई नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। सिर्फ आरोपों से कोई दोषी साबित नहीं होता।
