Bihar Election LIVE: 'वक्फ बोर्ड पर भ्रमित कर रहे महागठबंधन के नेता', बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने बोला हमला
बिहार में छठ पर्व के साथ ही विधानसभा चुनाव का प्रचार चरम पर है। विपक्ष रोजगार और अपराध के मुद्दों पर सरकार को घेर रहा है, जबकि एनडीए लालू यादव के शासनकाल की याद दिला रहा है। सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में जुटी हैं, जिससे राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव लाइव
बिहार में छठ महापर्व के बीच विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है। RJD- कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियां जहां सरकार को रोजगार, पलायन और अपराध के मामले में सरकार को घर रही हैं, वहीं भाजपा-जेडीयू के नेतृत्व वाले NDA में शामिल दल जनता के बीच लालू यादव के जंगलराज का जिक्र कर रहे हैं। सभी पार्टियों के नेता वोटरों को लुभाने में लगे हुए हैं। इसके साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं। इस लाइव ब्लॉग में हम बिहार चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट दे रहे हैं।
'वक्फ बोर्ड पर भ्रमित कर रहे महागठबंधन के नेता', बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने बोला हमला
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बिहार चुनाव पर कहा, "ये लोग अभी से लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। वक्फ बोर्ड का बिल संसद में पास होता है, विधानसभा में नहीं। उन्हें अपनी क्षमता के अनुसार बात करनी चाहिए। जब आप(RJD) सरकार में थे, तब अपराधियों का राज था। ये लोग(RJD) शहाबुद्दीन की जय बोलते हैं। शहाबुद्दीन की जय बोलने वाला बिहार का दुश्मन है, इनकी पहचान बिहार को लूटने की है। अब बिहार को बड़े-बड़े पुल, रोजगार, AIIMS और अधिक सहायता देने का काम NDA करेगी।"
NDA के लोग पहले बताएं कि उनके मुख्यमंत्री का चेहरा कौन? तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल
महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम काम करने में विश्वास रखते हैं। हम अगले 5 साल क्या करेंगे वह जनता को बताया जा रहा है। वे(NDA) केवल नकारात्मक बात कर रहे हैं। इस बार बिहार की जनता बदलाव के लिए बेसब्र है। तेजस्वी से किसी को शिकायत नहीं है। हम लोग जो कह रहे हैं, आने वाले समय में उसे जरूर करेंगे। NDA के लोग पहले बताएं कि उनके मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा?"
तेजस्वी यादव की तुलना नीतीश कुमार से नहीं की जा सकती, बीजेपी ने राजद पर बोला हमला
बीजेपी प्रवक्ता एसएस सिंह ने कहा, “तेजस्वी यादव उसी परिवार से हैं जिसके सदस्यों ने सत्ता में रहते हुए किडनैपिंग इंडस्ट्री चलाई। वह कहीं और से नहीं आए हैं। जबकि नीतीश जी ने विकास के लिए काम किया है, वहीं पूरा लालू परिवार सिर्फ अपने लिए काम करता रहा है। आज बिहार के लोग नीतीश कुमार को आशीर्वाद देते हैं क्योंकि उन्होंने बिहार की दिशा और हालत बदल दी है।”
पंचायत प्रतिनिधियों और अन्य ग्राम प्रतिनिधियों का भत्ता दोगुना किया जाएगा: तेजस्वी यादव
महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने उन्हें (भाजपा को) 20 साल दिए, हम सिर्फ़ 20 महीने मांग रहे हैं और मुझे जनता पर पूरा भरोसा है कि इस बार बदलाव होगा और सरकार भी बदलेगी। महागठबंधन मिलकर नया बिहार बनाने का काम करेगा। पंचायत प्रतिनिधियों और अन्य ग्राम प्रतिनिधियों का भत्ता दोगुना किया जाएगा। पूर्व पंचायत और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन राशि देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
'जुमलेबाज लोगों पर बिहार की जनता विश्वास नहीं करती', बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने राजद-कांग्रेस पर बोला हमला
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि चुनाव के दौरान RJD कुछ भी कहे उसका कोई महत्व नहीं है। ये(RJD और कांग्रेस) जुमलेबाज लोग हैं, जुमलेबाज लोगों पर बिहार की जनता विश्वास नहीं करती है।
उन्होंने आगे कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कहा कि नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के राज में बिहार की इमारत को नींव से लेकर ऊपर तक तैयार किया जा रहा है। आज बिहार विकसित बिहार की ओर बढ़ रहा है।
महागठबंधन के डिप्टी सीएम फेस पर भाजपा का तंज, कहा- अब जब जान गए हैं...
NDA के CM चेहरे पर, BJP नेता और बिहार के मंत्री हरि सहनी ने कहा कि उन्हें (विपक्ष) यह पूछने का कोई हक नहीं है। पिछले कुछ महीनों से मुकेश सहनी बार-बार कह रहे हैं कि वह डिप्टी CM बनेंगे और तेजस्वी यादव CM बनेंगे, लेकिन उनके गठबंधन में से किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया। अब, जब उन्होंने (महागठबंधन) यह मान लिया है कि वे यहां सरकार नहीं बना सकते, तो वे उनसे सहमत हो गए हैं।
बीजेपी सांसद संजय जायसवाल से रंगदारी की मांग, बेटे को जान से मारने की धमकी
बेतिया सदर SDPO विवेक दीप ने बताया, "आज सांसद (संजय जायसवाल) की ओर से एक आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें बताया गया है कि कल दोपहर 12:40 और 12:44 बजे दो अलग-अलग नंबरों से अज्ञात व्यक्तियों ने उनसे ₹10 करोड़ की मांग की और न देने पर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। हमने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और व्यक्ति की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"
