Bihar Election 2025 Live Update: विवादित बयान पर ललन सिंह की सफाई, कहा- वोट देने के लिए उत्साहित किया
बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार समाप्त हो गया है। पहले चरण में 121 सीटों के लिए 6 नवंबर को मतदान होगा। उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने के लिए घर-घर जा रहे हैं और राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है। चुनाव आयोग ने मतदान की तैयारियां तेज कर दी हैं, और मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है। बिहार चुनाव से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए दैनिक जागरण के साथ बने रहें।

बिहार चुनाव लाइव
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Election 2025 Live Update: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार अब थम गया है। पहले चरण की 121 सीटों में 6 नवंबर को वोटिंग होनी है, जिसके चलते आज प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए डोर टू डोर मुलाकात कर रहे हैं। इसके साथ ही राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है। वहीं, चुनाव आयोग ने मतदान के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। बिहार के तमाम इलाकों के मतदान केंद्रों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती हो रही है। इस लाइव ब्लॉग में हम बिहार चुनाव से जुड़ी पल-पल की जानकारी आपको दे रहे हैं, तो ताजा अपडेट के लिए बने रहें दैनिक जागरण के साथ...
Bihar Election Live: मोकामा में दिए बयान पर FIR दर्ज होने पर बोले ललन सिंह, कहा- वीडियो से छेड़छाड़ हुई
अपने वायरल वीडियो और उस पर FIR पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि यह वीडियो का सिर्फ़ एक हिस्सा है, यह पूरा वीडियो नहीं है। लोगों को पूरा वीडियो देखना चाहिए। अगर एफआईआर दर्ज हुई है, तो पूरे वीडियो की जांच होगी। मुझसे पूछताछ होगी और मैं जवाब दूंगा। पूरी बात रिकॉर्डेड है। आरजेडी के लोगों की आदत है एक-एक हिस्सा उठाकर वायरल करना, ट्वीट करना और गुमराह करना।
#WATCH | #BiharElection2025 | Patna: On his viral video and FIR against him over the same, Union Minister Rajiv Ranjan (Lalan) Singh says, "That is only one chunk of the video, it is not the complete video. People should watch the complete video. If an FIR has been registered,… pic.twitter.com/txMEPQ7uD0
— ANI (@ANI) November 5, 2025
Bihar Chunav 2025 Live: VIP प्रत्याशी ने गौराबारम में राजद प्रत्याशी का किया समर्थन, तेजस्वी बोले- यह उनका फैसला
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती के अवसर पर मैं लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।"
गौरा बौराम विधानसभा क्षेत्र से विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के उम्मीदवार संतोष सहनी द्वारा अपना नामांकन वापस लेने पर उन्होंने कहा, "यह उनका फैसला है।"
#WATCH | #BiharElection2025 | Patna, Bihar: RJD leader Tejashwi Yadav says, "I extend my heartfelt greetings to the people on the occasion of Kartik Purnima and Guru Nanak Jayanti."
— ANI (@ANI) November 5, 2025
On Vikassheel Insaan Party (VIP) candidate Santosh Sahani withdrawing his nomination from Gaura… pic.twitter.com/H31ppYeaJE
Bihar Election 2025 Live Update: लोग जंगलराज नहीं, बल्कि विकास की ओर देख रहे, नित्यानंद राय का बयान
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पहले चरण का चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है और 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान भी संपन्न हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से विकास की गंगा हर गांव, हर व्यक्ति, हर घर तक पहुँच रही है और हमारे एनडीए के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने इसे सफलतापूर्वक पहुंचाया है। लोगों ने जंगलराज, भय का माहौल, बिहार से पलायन, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा की बदहाली और टूटी सड़कों को देखा, जिसने बिहार को बदनाम किया और इसे विकास से कोसों दूर रखा। 2005 से बिहार के लोगों ने विकास देखा है। उन्होंने अपने गांवों और घरों में बिजली देखी है। इसलिए, लोग जंगलराज की ओर नहीं, बल्कि विकास की ओर देख रहे हैं और एनडीए सरकार बनाएगा।"
#WATCH | Hajipur, Bihar: Union Minister Nityanand Rai says, "The campaigning for the first phase is over. And the voting for the second phase will also be completed on November 11...Due to the efforts of Prime Minister Narendra Modi ji, the Ganga of development is reaching every… pic.twitter.com/WAv4xwAEan
— ANI (@ANI) November 5, 2025
