Bihar Election 2025 Live Update: '25 से 30, फिर से नीतीश', वोटिंग से पहले ही पटना लगे होर्डिंग
बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव के प्रचार का दौर खत्म हो चुका है। अब 11 नवंबर को वोटिंग का इंतजार है। चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तैयार है। इस बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज है। इस ब्लॉग में ताजा अपडेट दी जा रही है Bihar Election 2025 में युवा और महिला मतदाताओं की भूमिका अहम होगी।

बिहार चुनाव लाइव
Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार खत्म हो गया है। अब 11 नवंबर को मतदान होना है। इसको लेकर प्रत्याशी डोर-टू-डोर संपर्क कर रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। वहीं, चुनाव आयोग ने वोटिंग के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। पोलिंग बूथों पर सुरक्षाबलों को तैनात किया जा रहा है और व्यवस्थाएं दुरस्त की जा रही है। इस बीच राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है। नेता एक दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं और वोटरों को अपनी ओर खींचने का प्रयास कर रहे हैं। इस लाइव ब्लॉग में बिहार चुनाव की पल-पल की जानकारी आपको दे रहे हैं, तो ताजा अपडेट के लिए बने रहें दैनिक जागरण के साथ
Bihar Election 2025 Live: '25 से 30, फिर से नीतीश', वोटिंग से पहले ही पटना लगे होर्डिंग
बिहार में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है। इससे पहले ही पटना में '25 से 30, फिर से नीतीश' लिखा एक होर्डिंग देखा गया। वीडियो पटना के कोतवाली इलाके से है।
#WATCH बिहार: पटना में '25 से 30, फिर से नीतीश' लिखा एक होर्डिंग देखा गया। वीडियो पटना के कोतवाली इलाके से है।#BiharElection2025 के दूसरे चरण का मतदान कल, 11 नवंबर को होगा। pic.twitter.com/eiptJKDGUG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2025
Bihar Chunav 2025 Live: नीतीश कुमार की कैसी है सेहत? धर्मेंद्र प्रधान ने किया खुलासा
केंद्रीय मंत्री और बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जहां तक नीतीश कुमार की सेहत की बात है, वह रोज़ 250 किलोमीटर यात्रा कर रहे हैं। पिछले दो महीनों से मैं उनके लगातार संपर्क में हूं। मैं उन्हें पिछले 20-25 सालों से जानता हूं और मुझे कोई फर्क नहीं दिखता। हम किसी की उम्र के आधार पर उसकी सेहत का अंदाज़ा कैसे लगा सकते हैं? NDA की सभी पार्टियों के बीच पूरी एकता, समझ और भरोसा है।
#WATCH | Patna, Bihar | On CM Nitish Kumar, Union Minister and BJP Bihar Election incharge, Dharmedra Pradhan says, "... As far as Nitish Kumar's health is concerned, he is travelling 250 kms every day... In the last two months, I have been in constant touch with him... I have… pic.twitter.com/3i7vlke5z7
— ANI (@ANI) November 10, 2025
Bihar Chunav 2025 Live: 'तेज प्रताप ने तेजस्वी की 'तेज' को कम कर दिया है', शिवराज का राजद और कांग्रेस पर हमला
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों पर कहा, “यह हार का बहाना बनाने के अलावा और कुछ नहीं है। उन्हें पहले से ही पता है कि वे जीतने वाले नहीं हैं। बिहार के लोगों को आज भी 'जंगल राज' के दिन याद हैं। उस दौर का डर, कानून-व्यवस्था की कमी और अपराध। आज वे विकास, सुशासन और कल्याण देख रहे हैं। मेरी बात याद रखना, 14 नवंबर को NDA ज़बरदस्त जीत हासिल करेगा और RJD पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। लालू जी का परिवार पहले से ही बंटा हुआ है। तेज प्रताप ने तेजस्वी की 'तेज' को कम कर दिया है और राहुल गांधी ने बाकी काम पूरा कर दिया है।”
VIDEO | Patna: Union Minister Shivraj Singh Chauhan on Rahul Gandhi's 'vote theft' allegations says, “This is nothing more than a pretext for defeat. They already know they are not going to win. People of Bihar still remember the days of ‘jungle raj’ - the fear, lawlessness, and… pic.twitter.com/fMjCA8bcTc
— Press Trust of India (@PTI_News) November 10, 2025
