Bihar Election 2025 Live Update: 'बिहार चुनाव में डूबने की प्रैक्ट्रिस कर रहे हैं', PM मोदी का राहुल गांधी पर तंज
बिहार चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) को लेकर ताज़ा अपडेट। राजनीतिक दलों की रणनीति और जनता की राय पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। चुनाव आयोग की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था पर भी नजर रखी जा रही है। सभी महत्वपूर्ण जानकारियां यहां उपलब्ध हैं।
-1762582268821.webp)
बिहार चुनाव लाइव
Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है। अब दूसरे चरण की 122 सीटों को लेकर सभी पार्टियां पूरी ताकत झोंकने में लगी हुई हैं। इसी के चलते बिहार में PM नरेंद्र मोदी, LOP राहुल गांधी, गृहमंत्री अमित शाह और सांसद प्रियंका गांधी समेत देश के तमाम बड़े नेता जनसभा या रोड शो कर रहे हैं। इस बीच राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है। नेता एक दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं और वोटरों को अपनी ओर खींचने का प्रयास कर रहे हैं। इस लाइव ब्लॉग में बिहार चुनाव की पल-पल की जानकारी आपको दे रहे हैं, तो ताजा अपडेट के लिए बने रहें दैनिक जागरण के साथ
Bihar Chunav 2025 Live: 'बिहार चुनाव में डूबने की प्रैक्ट्रिस कर रहे हैं', राहुल के तालाब में कूदने पर PM मोदी का तंज
PM मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा - मछली के क्षेत्र में काम करने वालों का ताकत देखिए। बड़े-बड़े लोग भी मछली देखने के लिए आ रहे हैं। पानी में डुबकी लगा रहे हैं। किसी ने कहा- बिहार के चुनाव में डूबने की प्रैक्ट्रिस कर रहे हैं। जैसे मछली के क्षेत्र में बिहार के लोगों ने बड़ा कमाल किया है उसी तरह हम मखाने को दुनिया के कोने कोने में पहुंचाना चाहते हैं। इससे किसानों को बड़ा फायदा होगा।
Bihar Chunav 2025: 'आपके बच्चों को रंगदार बनाना चाहते हैं', PM मोदी का महागठबंधन पर हमला
एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "ये लोग (RJD और कांग्रेस) अपने बच्चों को मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक बनाना चाहते हैं और आपके बच्चों को 'रंगदार' बनाना चाहते हैं। बिहार ऐसा कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। 'जंगलराज' का मतलब है- कट्टा, क्रूरता, करप्शन और कटुता।"
VIDEO | Sitamarhi: Addressing a public meeting, Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi) says, “These people want to make their children CM, ministers, MPs, MLAs - and for your children, they want to make ‘rangdaar’. Bihar will never accept such a thing. ‘Jungle raj’ means… pic.twitter.com/pvvpNhYjxl
— Press Trust of India (@PTI_News) November 8, 2025
Bihar Election 2025 Live: PM मोदी ने सीतामढ़ी में सुनाया राम मंदिर के फैसले से जुड़ा किस्सा, सुनिए क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतामढ़ी में कहा, "मैं यहां मां सीता की धरती पर हूं और पांच-छह साल पहले की यादें आज भी ताजा हैं। 8 नवंबर 2019 का दिन था और अगले दिन सुप्रीम कोर्ट अयोध्या (राम मंदिर) पर अपना फैसला सुनाने वाला था। मन ही मन प्रार्थना कर रहा था कि मां सीता के आशीर्वाद से फैसला रामलला के पक्ष में आए। क्या मां सीता के नाम पर की गई प्रार्थना कभी निष्फल हो सकती है? सुप्रीम कोर्ट ने रामलला के पक्ष में फैसला सुनाया।"
VIDEO | Sitamarhi: Addressing a public meeting, Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi) says, “I am here on the land of Maa Sita, and memories of 5–6 years ago are still vivid. It was November 8, 2019, and the next day, the Supreme Court was to deliver its verdict on Ayodhya… pic.twitter.com/NkL80ioW2d
— Press Trust of India (@PTI_News) November 8, 2025
Bihar Election 2025 Live: सीतामढ़ी में बोले PM मोदी, कहा- महिलाओं ने NDA की जीत पक्की कर दी है
सीतामढ़ी में पीएम मोदी ने मैथिली में भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में मतदाताओं ने कमाल कर दिया है। जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका लगा है। चारों तरफ चर्चा है। युवाओं ने विकास को चुना है, NDA को चुना है। बेटी-बहनों ने भी एनडीए की जीत पक्की कर दी है। उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी ताकत से बड़ी ताकत जनता जनार्दन की ताकत होती है। इससे बड़ी कोई ताकत नहीं है।
Bihar Chunav Live Update: डिप्टी CM विजय सिन्हा ने प्रशासन पर उठाए सवाल, कहा- 'लग रहा है कि हम ही विपक्ष में हैं'
बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय में चुनाव के दिन हुई हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, "लखीसराय में पूरी घटना एक सुनियोजित साजिश का नतीजा लग रही थी और प्रशासनिक अव्यवस्था साफ दिखाई दे रही थी। हां, हम सत्ता में थे, लेकिन कुछ अधिकारियों की मानसिकता ऐसी थी कि वे ईमानदारी से काम करने के बजाय बदले की भावना से काम करते थे। ऐसी मानसिकता की पहचान करके उसे बेनकाब किया जाएगा।"
VIDEO | Sitamarhi: Bihar Deputy CM Vijay Kumar Sinha (@VijayKrSinhaBih) warns of action against those involved in poll day violence in Lakhisarai.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 8, 2025
He says, “In Lakhisarai, the entire incident appeared to be a result of a well-planned conspiracy, and administrative disorder was… pic.twitter.com/cns1SsuOth
Bihar Election 2025 Live: राजद नेता ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, राकेश सिन्हा के दो जगह वोट डालने का मामला
राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा के दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद अब बिहार विधानसभा चुनाव में भी वोट डालने पर विवाद जारी है। आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि मेरा मानना है कि अगर आप एक साल में दो या तीन जगहों पर वोट देते हैं, तो यह सही नहीं है। आपका (चुनाव आयोग) काम चुनावी वोट को शुद्ध करना था, आप ऐसा नहीं कर सके, इसकी अखंडता सुनिश्चित करना चुनाव आयोग का काम है, वे ऐसा नहीं कर सके। सवाल इसी पर है।
#WATCH | Delhi: RJD MP Manoj Jha says, "I believe that if you vote at two or three places in one year, it is not right... Your (Election Commission) job was to purify the electoral vote, you could not do that, ensuring the integrity of it is the Election Commission's job, they… pic.twitter.com/T1FXKrNNWy
— ANI (@ANI) November 8, 2025
