Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में दो IAS आमने-सामने : स्कूल की छुट्टी को लेकर मची रार, KK Pathak के इस निर्देश को पटना DM ने कर दिया दरकिनार

    By Jagran News Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Tue, 23 Jan 2024 11:04 AM (IST)

    KK Pathak बिहार में स्कूल खोलने और बंद को लेकर दो आईएएस आमने-सामने हो गए हैं। ठंड बढ़ने के बावजूद शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने का फरमान जारी कर दिया है। दूसरी ओर जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू करते हुए स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। अब इस स्थिति में बच्चे स्कूल की स्थिति को लेकर काफी कन्फ्यूज हो गए हैं।

    Hero Image
    केके पाठक और पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह

    राज्य ब्यूरो, पटना। KK Pathak राज्य में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारियों द्वारा तमाम विद्यालयों को बंद किया जाना शिक्षा विभाग को नागवार गुजर रहा है। स्थिति कुछ यूं है कि बीते तीन दिनों में शिक्षा विभाग ने विद्यालयों को खोलने के लिए दो आदेश जारी किया। दूसरा आदेश पटना जिले के स्कूलों को खोलने के लिए दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल 20 जनवरी को अपर मुख्य सचिव केके पाठक की ओर से सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया गया था कि किसी भी स्कूल को बंद करने के पूर्व विभागीय अनुमति लेना आवश्यक है।

    वहीं, पटना के जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा उस आदेश को दरकिनार कर बच्चों के हित में शिक्षा विभाग से बिना अनुमति लिये ही सभी स्कूलों को 23 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है।

    सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर पटना के स्कूलों को खोलने का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी को दिया है।

    पूर्व विभागीय अनुमति लेने की आवश्यकता

    निदेशक ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को लिखे पत्र में कहा है कि पटना के जिलाधिकारी ने स्कूलों को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है। जबकि, विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने 20 जनवरी को पत्र जारी कर कहा था कि किसी भी स्कूल को बंद करने के पूर्व विभागीय अनुमति लेने की आवश्यकता है।

    वहीं, पटना के जिलाधिकारी द्वारा बिना अनुमति लिये ही स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है। इसको लेकर विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने डीईओ को पत्र लिखा है।

    स्कूलों को खोलने का आदेश मान्य नहीं

    उन्होंने कहा है कि विभागीय पत्र में दिये निर्देश का अनुपालन नहीं किये जाने की स्थिति में आप अपने जिले के सभी स्कूलों को खुला रखने की कार्रवाई सुनिश्चत करें। पटना के जिलाधिकारी के स्कूलों को बंद रखने के निर्णय पर नाराजगी जताते हुए विभाग ने इसके विपरीत आदेश जारी किया है।

    माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी 23 जनवरी से आठवीं तक के स्कूलों को खोलने का आदेश मान्य नहीं होगा। उनका आदेश ही इस मामले में प्रभावी रहेगा।

    इसके तहत मंगलवार को भी आठवीं तक की कक्षाएं व कोचिंग केंद्र बंद रहेंगे। बच्चों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है। ऐसा आदेश देने के लिए डीएम को किसी की अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होती। - डा. चन्द्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटना

    मंगलवार से सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। ठंड को देखते हुए 23 जनवरी तक कक्षाएं स्थगित कर दी गईं थीं, जबकि कक्षा नौ से 12 वीं तक कक्षाएं संचालित हो रही थीं। सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि वे 23 जनवरी से पूर्व निर्धारित समयानुसार कक्षा एक से आठ तक पढ़ाई शुरू करें। सरकारी स्कूलों में पूर्व की तरह सभी कक्षाएं संचालित होंगी। - अमित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना

    यह भी पढ़ें-

    नियोजित शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा की डेट जारी, इस दिन से होगा आवेदन; यहां पढ़ें कैसा रहेगा एग्जाम का फॉर्मेट

    Train News: बिहार से झारखंड जाने वालों के लिए राहत, पटना और दुमका के बीच इस दिन से चलाई जाएगी नई ट्रेन, यहां पढ़ें डिटेल