Bihar School News: बिहार के 65 लाख बच्चों के लिए खुशखबरी, शिक्षा विभाग इन 2 विषयों में बनाएगा पारंगत
Bihar News बिहार में शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए शिक्षा विभाग लगातार बड़ा कदम उठा रहा है। इसी क्रम में अब बिहार के 65 लाख छात्रों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। इसके तहत इन बच्चों को दो विषय में पारंगत बनाने की तैयारी है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए 2 लाख शिक्षकों को ट्रेनिंग दी है। शिक्षा विभाग के इस कदम से कोचिंग शिक्षकों पर भी लगाम लगेगा।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Teacher News: राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों के 65 लाख बच्चे भाषा एवं गणित में बुनियादी रूप से दक्ष बनेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग निपुण बिहार योजना के क्रियान्वयन को लेकर विद्यालय स्तर पर अभियान चलाने जा रहा है। इस योजना के तहत दो लाख शिक्षक प्रशिक्षित किए गए हैं।
ये शिक्षक बच्चों को भाषा एवं गणित में दक्ष बनाने में जुटेंगे। बच्चों में विद्यालय के प्रति ललक पैदा करने के लिए अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा। पहली से तीसरी कक्षा के बच्चों को भाषा, गणित एवं अंग्रेजी की अभ्यास पुस्तिका भी उपलब्ध कराई जाएगी।
पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों में लिखने-पढ़ने की आदत विकसित की जाएगी
लक्ष्य है कि 2026-27 तक शत प्रतिशत बच्चों में सार्वभौमिक बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान प्राप्त करने के लिए भाषा और गणित का समुचित ज्ञान हो।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बच्चों को ट्रेनिंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।