Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में बाढ़ को लेकर शिक्षा विभाग ने दिखाई नरमी, टीचरों और कर्मियों के लिए DM के पास भेजा लेटर

    Updated: Sun, 25 Aug 2024 01:31 PM (IST)

    राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों कर्मचारियों और बच्चों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के विद्यालयों को अब संबंधित जिलों के जिलाधिकारी बंद करेंगे। इससे संबंधित निर्देश शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने सभी जिलाधिकारियों को शनिवार को दिया है। बता दें कि बाढ़ की स्थिति में शिक्षकों को नदी पार कर स्कूल जाना पड़ता है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Education Department बिहार शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है।

    उन्होंने निर्देश में कहा है कि भीषण बाढ़ से प्रभावित होने की स्थिति में जान माल की सुरक्षा के मद्देनजर विद्यालय बंद करने के संबंध में आपदा प्रबंधन के सुसंगत प्रावधानों के तहत आप स्वयं आदेश निर्गत कर सकेंगे।

    जिलाधिकारियों को दिए गए पत्र की प्रति सभी प्रमंडलों के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशकों को भी दी गयी है। शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलाधिकारियों को यह आदेश उस निर्देश की कड़ी में दिया गया है, जो उन्हें शुक्रवार को दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News In Hindi बता दें कि शिक्षा सचिव ने शुक्रवार को सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया था कि जिन घाटों से शिक्षक, कर्मचारी और बच्चे अपने विद्यालय नदी पार कर जाते हैं, उन घाटों पर सरकारी नाव की व्यवस्था की जाए। नाव पर लाइफ जैकेट पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराए जाएं।

    ये व्यवस्था करने को मिला निर्देश  

    ऐसी व्यवस्था करने को कहा गया है कि नाव पर सवार हर सवारी को अनिवार्य रूप से लाइफ जैकेट उपलब्ध हो सके। घाटों पर गोताखोर की व्यवस्था भी जिलाधिकारी करेंगे। लाइफ जैकेट की खरीदारी जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। विद्यालय जाने एवं वहां से लौटने के लिए आते-जाते वक्त नाव के लिए समय तय किए जाएंगे।

    शिक्षक, कर्मचारी और बच्चे समय से विद्यालय पहुंच सकें और वहां वापस घर लौट सकें। इस पर होने वाला व्यय अगर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा नहीं किए जाने की स्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आवश्यकतानुसार राशि की मांग की जाएगी।

    यह भी पढ़ें-

    IAS S Siddarth ने फिर केके पाठक के आदेश को पलटा, टीचरों और कर्मियों को दे दी खुशखबरी; शिक्षा विभाग ने भेजा लेटर

    गोपालगंज के 410 शिक्षकों का ब्यौरा तलब, शिक्षा विभाग के आदेश से मचा हड़कंप

    comedy show banner