Bihar News: विद्यालय सहायक और परिचारी के पदों पर नियुक्ति पर शिक्षा विभाग की रोक, सामने आई बड़ी वजह
बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने राज्य के माध्यमिक उच्च माध्यमिक और प्रोजेक्ट कन्या माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय सहायक और विद्यालय परिचारी के पदों पर होने वाली नियुक्तियों पर रोक लगा दी है। विभाग इस प्रक्रिया पर नए सिरे से विचार कर रहा है। इस संबंध में सभी नगर निकायों और पंचायती राज संस्थाओं को पत्र भेजकर निर्देश दिए गए हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक और प्रोजेक्ट कन्यामाध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय सहायक और विद्यालय परिचारी के पदों पर किसी भी तरह की नियुक्ति पर शिक्षा विभाग ने रोक लगा दी है। इस संबंध में सोमवार को शिक्षा विभाग की ओर से सभी नगर निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं को पत्र भेजकर निर्देश दिया गया है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेन्द्र सिंह द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक, शिक्षा विभाग ने विद्यालय सहायक और विद्यालय परिचारी के पदों पर नियोजन करने की स्वीकृति पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों को 21 अगस्त, 2020 को दी थी। तब, विद्यालय सहायकों के 1172 और विद्यालय परिचारी के 1129 पद स्वीकृत थे।
इसी संदर्भ में शिक्षा विभाग ने सभी नगर आयुक्त, सभी उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी और नगर परिषद-नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों को पत्र भेजा है। इसके अनुसार विद्यालय सहायक और विद्यालय परिचारी की नियुक्ति की प्रक्रिया पर विभाग नये सिरे से मंथन कर रहा है, इसलिए उक्त रोक अभी लगायी गयी है।
शिक्षा विभाग ने पंचायतवार उच्च माध्यमिक विद्यालयों की जानकारी मांगी
दूसरी ओर, शिक्षा विभाग ने पंचायतवार उच्च माध्यमिक विद्यालयों के बारे में विवरणी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से मांगा है। इस संबंध में सोमवार को माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक सुनील दत्त त्रिपाठी ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (स्थापना) को पत्र जारी कश है।
विभागीय निर्देश के मुताबिक, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत उच्च स्तर से राज्य के सभी पंचायतो में अविस्थत उच्च माध्यमिक विद्यालयों का विवरण मांगा गया है, ताकि वैसे पंचायत जहां उच्च माध्यमिक विद्यालय नहीं है, उनमें उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना किये जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाए।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश
शिक्षा विभाग ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रतिवर्ष विद्यार्थियों और शिक्षकों से परीक्षा पर संवाद करने के उद्देश्य से चर्चा की जाती है। इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में चयनित विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ प्रधानमंत्री स्वयं परीक्षा से जुड़े मुद्दों पर संवाद करेंगे। शिक्षा विभाग ने इस कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक तैयारी करने का निर्देश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया है।
शिक्षा सचिव बैद्यनाथ यादव ने निर्देश देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा है कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार सभी विद्यालयों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं पालकों के बीच किया जाए। प्रचार-प्रसार और भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वयं की योजना तैयार करें। विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा अधिकतम पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में सहभागिता हेतु प्रतियोगिता का आयोजन 14 जनवरी तक किया जा रहा है जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न में पूछे जाएंगे।
यह प्रतियोगिता शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए खुली रहेगी। सभी प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम में सहभागिता लेने पर प्रमाण-पत्र जारी किया जाएगा। बिहार से कक्षा 6-12 तक नामांकित विद्यार्थियों में से न्यूनतम 25 प्रतिशत विद्यार्थियों के इस कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। इस कार्यक्रम को लेकर बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम के प्रबंध निदेशक अभय झा को राज्य नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।